BJP के पहले सक्रिय सदस्य बने PM Modi पार्टी का सक्रिय सदस्यता अभियान हुआ शुरू
BJP party membership campaign: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत की साथ ही वो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पहले सक्रिय सदस्य बने।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
BJP party membership campaign: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पहले सक्रिय सदस्य बने और साथ ही उन्होंने पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत भी की। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए खुद यह जानकारी दी।उन्होंने कहा, 'विकसित भारत बनाने के हमारे प्रयास को गति प्रदान करना! भाजपा के एक कार्यकर्ता के रूप में पहला सक्रिय सदस्य बनने और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की उपस्थिति में पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पर गर्व है।'
मोदी ने कहा कि पार्टी का सदस्यता अभियान एक ऐसा आंदोलन है जो जमीनी स्तर पर भाजपा को और मजबूत करेगा तथा राष्ट्रीय प्रगति के लिए कार्यकर्ताओं का प्रभावी योगदान सुनिश्चित करेगा।उन्होंने कहा, 'पार्टी का सक्रिय सदस्य होने के लिए एक कार्यकर्ता को एक बूथ या विधानसभा सीट पर 50 सदस्यों को पंजीकृत करना होता है। ऐसे कार्यकर्ता मंडल समिति और उससे ऊपर के पदों के लिए चुनाव लड़ने के पात्र होंगे। साथ ही उन्हें आने वाले समय में पार्टी के लिए काम करने के कई मौके मिलेंगे।'
प्रधानमंत्री के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए नड्डा ने कहा कि जमीनी स्तर पर भाजपा की उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आज सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत की है और इस अभियान के पहले सक्रिय सदस्य बन गए हैं।
ये भी पढ़ें- Varanasi Rail Bridge: वाराणसी में गंगा नदी पर नए रेल/सड़क पुल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, बेहद खास होगा ये ब्रिज
उन्होंने कहा, 'यह आंदोलन हमारे कार्यकर्ताओं के बीच प्रतिबद्धता और समर्पण की भावना को मजबूत करेगा और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी जी के ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण के लिए सक्रिय रूप से योगदान करने के लिए सशक्त करेगा।' भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरूआत सितंबर महीने में की गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने ही इसकी शुरुआत की थी और वह इसके पहले सदस्य बने थे। भाजपा के संविधान के अनुसार सक्रिय सदस्य ही संगठन का चुनाव लड़ सकते हैं। सभी पुराने सदस्यों को भी अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करवाना होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited