Bharat Shakti-2024: राजस्थान के पोकरण में दुनिया ने देखी देश की ताकत, PM मोदी बने 'भारत शक्ति-2024' युद्धाभ्यास के गवाह
Bharat Shakti-2024: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के पोकरण पहुंचे हैं। पोकरण में 'भारत-शक्ति 2024' युद्धाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के साथ जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारत शक्ति अभ्यास को देखा।

PM मोदी ने देखा 'भारत शक्ति-2024' युद्धाभ्यास
Bharat Shakti-2024: राजस्थान के पोकरण का रेगिस्तानी इलाका आज यानी मंगलवार को महा अभ्यास ‘भारत शक्ति-2024’ के लिए तैयार था, जिसके तहत तीनों सेनाओं के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की शक्ति का प्रदर्शन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना के ‘भारत शक्ति’ अभ्यास का अवलोकन करने के लिए पोकरण पहुंचे और पीएम मोदी ने ‘भारत शक्ति-2024’ को देखा। भारत शक्ति-2024 में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का करीब 50 मिनट तक समन्वित प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहें। प्रधानमंत्री कार्यालय (pmo) ने रविवार एक बयान में कहा था कि ‘भारत शक्ति’ के दौरान, देश को आत्मनिर्भर बनाने की पहल के तहत स्वदेश में विकसित हथियार प्रणालियों और मंचों की एक शृंखला प्रदर्शित की जाएगी। इसमें कहा गया कि यह अभ्यास भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्र में खतरों का मुकाबला करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की एकीकृत परिचालन क्षमताओं को प्रदर्शित करेगा।
एलसीए तेजस, एएलएच एमके-चार, एलसीएच प्रचंड, सचल ड्रोन रोधी प्रणाली, बीएमपी-द्वितीय और इसके संस्करण, नामिका (नाग मिसाइल कैरियर), टी90 टैंक, धनुष, के9 वज्र और पिनाका रॉकेट उन मंचों में शामिल हैं जिनका इस दौरान प्रदर्शन किया गया। सेना डिजाइन ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल सी एस मान ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि ‘भारत शक्ति’ अभ्यास के दौरान तीनों सेनाओं के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की शक्ति का प्रदर्शन किया जाएगा।
रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने कहा कि इस तरह के पैमाने पर अपनी तरह का यह पहला अभ्यास ‘किसी भी दिशा (उत्तरी या पश्चिमी सीमा) या किसी प्रतिद्वंद्वी को लक्ष्य बनाकर नहीं किया जा रहा।’ जैसलमेर जिले के पोकरण में होने वाले अभ्यास में कृत्रिम मेधा (AI) के उपयोग से एकीकृत प्रणालियों और मंचों का भी प्रदर्शन किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

Vande Bharat: कटरा से श्रीनगर की यात्रा अब होगी मात्र 3 घंटे में, जल्द चलेगी 'वंदे भारत', यात्रा होगी और आसान

Uttarakhand News: 'औरंगजेबपुर' अब कहलाएगा 'शिवाजी नगर', CM धामी ने कई जगहों के नाम बदले, देखें पूरी List

Jyotiraditya Video: ...जब गुना में आदिवासियों के संग नाचने लगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

गुजरात के मेहसाणा में निजी ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त, महिला पायलट घायल

Kunal Kamra: कुणाल कामरा के मुंबई स्थित घर पहुंची पुलिस, कॉमेडियन बोले- 'waste of time'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited