PM Modi France Visit: पीएम मोदी दो दिन के फ्रांस दौरे पर रवाना, रक्षा समझौता होगा सबसे अहम

प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस रवाना होने से पहले कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी फ्रांस की यात्रा द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को नई गति प्रदान करेगी।

PM Modi

PM Modi

PM Modi France Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को फ्रांस के लिए रवाना हुए। वह दो दिन (13 जुलाई और 14 जुलाई) फ्रांस के दौरे पर रहेंगे। 14 जुलाई (शुक्रवार) को पीएम मोदी वार्षिक बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि होंगे, जिसमें 269 सदस्यीय भारतीय त्रि-सेवा दल की भागीदारी होगी। इस अवसर पर फ्रांसीसी जेट विमानों के साथ भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के तीन राफेल लड़ाकू विमान भी फ्लाईपास्ट में शामिल होंगे।

राष्ट्रपति मैक्रों से इन मुद्दों पर होगी बात

प्रधानमंत्री मोदी रक्षा, अंतरिक्ष, व्यापार और निवेश सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ भी बातचीत करेंगे। फ्रांस दौरे के बाद पीएम मोदी का अबू धाबी जाने का भी कार्यक्रम है। पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान भारत 26 राफेल नौसैनिक विमानों के सौदे पर हस्ताक्षर करेगा।
प्रधानमंत्री ने गुरुवार सुबह ट्विटर पर कहा, पेरिस के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं बैस्टिल दिवस समारोह में हिस्सा लूंगा। मैं राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, शीर्ष सीईओ और अन्य फ्रांसीसी गणमान्य व्यक्तियों के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं। अन्य कार्यक्रमों में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी शामिल है। पीएम मोदी ने अपनी यूएई यात्रा का भी जिक्र किया और कहा, 15 तारीख को मैं आधिकारिक यात्रा के लिए यूएई में रहूंगा। मैं महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातचीत करूंगा। मुझे विश्वास है कि हमारी बातचीत से भारत को ताकत मिलेगी। यूएई मित्रता और हमारे देशों के लोगों को लाभ पहुंचाएगा।

पीएम मोदी का कार्यक्रम

  • प्रधानमंत्री शाम लगभग 4 बजे (भारतीय मानक समय) पेरिस पहुंचेंगे और ओरली हवाई अड्डे पर उनका औपचारिक स्वागत होगा।
  • लगभग 7.30 बजे पीएम मोदी सीनेट पहुंचेंगे और सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर से मुलाकात करेंगे।
  • लगभग 8.45 बजे पीएम मोदी फ्रांस की प्रधान मंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ बैठक करेंगे।
  • पीएम मोदी रात करीब 11 बजे (आईएसटी) प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में एक भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
  • इसके बाद लगभग 00:30 बजे पीएम मोदी एक निजी रात्रिभोज के लिए एलिसी पैलेस पहुंचेंगे, जिसकी मेजबानी फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों करेंगे।

फ्रांस यात्रा से हमारी रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिलेगी: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी फ्रांस की यात्रा द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को नई गति प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस रवाना होने से पहले अपने प्रस्थान बयान में कहा कि उनकी यह यात्रा बेहद खास है क्योंकि वह पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति मैक्रों के साथ शामिल होंगे। इसमें भारतीय सेना के तीनों सेवाओं की एक टुकड़ी भी हिस्सा ले रही है।
भारतीय सशस्त्र बलों की 269 सदस्यीय तीनों सेनाओं की टुकड़ी दो सी-17 ग्लोबमास्टर विमानों में सवार होकर बृहस्पतिवार को पेरिस के लिए रवाना हुई थी। इसमें फ्रांसिसी लड़ाकू विमानों के साथ भारतीय वायु सेना के कम से कम तीन राफेल लड़ाकू विमान भी हिस्सा लेंगे। इस बात पर जोर देते हुए कि इस वर्ष भारत और फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देश गहरे विश्वास व प्रतिबद्धता के साथ रक्षा, अंतरिक्ष, व्यापार, निवेश, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में निकटता से सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि हम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी मिलकर काम करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited