धोती और सफेद शॉल में पीएम मोदी... कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में शुरू की ध्यान साधना
PM Modi Begins Meditation: PM मोदी ने बृहस्पतिवार की शाम प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे तक चलने वाली अपनी ध्यान साधना शुरू की। प्रधानमंत्री की ध्यान साधना एक जून तक चलेगी। सूत्रों के मुताबिक पीएम इस दौरान इन 45 घंटों तक उनका आहार केवल नारियल पानी, नींबू रस और अन्य तरल पदार्थ होगा।



पीएम मोदी ने शुरू की ध्यान साधना।
PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार की शाम कन्याकुमारी के प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे तक चलने वाली अपनी ध्यान साधना शुरू की। निकटवर्ती तिरुवनंतपुरम से हेलीकॉप्टर द्वारा यहां पहुंचने के बाद मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की और नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे तथा ध्यान साधना शुरू की। प्रधानमंत्री की ध्यान साधना एक जून तक चलेगी।
पीएम मोदी ने सफेद शॉल और धोती में की पूजा
धोती और सफेद शॉल ओढ़े मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भगृह की परिक्रमा की। पुजारियों ने एक विशेष आरती की और उन्हें मंदिर का प्रसाद दिया गया, जिसमें एक शॉल और मंदिर के देवता की फ्रेमयुक्त तस्वीर शामिल थी। बाद में, वह राज्य सरकार के जहाजरानी निगम द्वारा संचालित नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे और ‘ध्यान मंडपम’ में ध्यान लगाना शुरू किया।
मंडप की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर खड़े रहे मोदी
ध्यान लगाना शुरू करने से पहले, मोदी कुछ देर के लिए मंडप की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर खड़े रहे। प्रधानमंत्री एक जून को अपनी रवानगी से पहले स्मारक के पास तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा को देखने के लिए भी जा सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने शिवगंगा में पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को पूरी तरह से ‘निजी’ यात्रा बताया। उन्होंने कहा, 'यह प्रधानमंत्री की निजी यात्रा है।'
नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसमें नहीं लिया हिस्सा
उन्होंने कहा कि यही कारण है कि उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में भाग नहीं लिया। जहां एक ओर थानथई पेरियार द्रविड़ कषगम सहित अन्य संगठनों ने मदुरै में मोदी के विरोध में काले झंडे दिखाए, तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भी कई लोगों ने ‘गो बैक मोदी’ लिखा। एक जून को लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान के मद्देनजर उनके ध्यान कार्यक्रम के प्रसारण का राजनीतिक विरोध किया जा रहा है।
इसी तरह केदारनाथ गुफा में भी लगाया था ध्यान
मोदी के इस कार्यक्रम के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा सहित सभी इंतजाम पूरे कर लिये गये हैं। प्रख्यात हिंदू संत (विवेकानंद) के नाम पर बना यह स्मारक समुद्र के मध्य में स्थित है। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री इस स्मारक पर ठहरेंगे। यह स्मारक स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि स्वरूप बनाया गया है। प्रधानमंत्री ने 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचार समाप्त होने के बाद केदारनाथ गुफा में भी इसी तरह ध्यान लगाया था।
मोदी की यात्रा से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके प्रवास के दौरान दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी कड़ी निगरानी रखेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
गृह मंत्री अमित शाह ने मल्टी एजेंसी सेंटर का किया उद्घाटन, जानें खूबियां
Celebi Aviation: सुरक्षा मंजूरी रद्द होने पर तुर्किए की सेलेबी में मचा हड़कंप; दिल्ली HC का खटखटाया दरवाजा
कांग्रेस ने जिन्हें 'लक्ष्मण रेखा' की दिलाई याद, उन्हें अहम जिम्मेदारी देने जा रही मोदी सरकार! विदेशों में खोलेंगे PAK की पोल
न आतंकी बचेंगे न उसके मददगार, बडगाम में लश्कर के तीन सहयोगी हथियार के साथ गिरफ्तार
शतक लगा चुका ISRO अगले मिशन के लिए तैयार, इस दिन होगी लॉन्चिंग; इसरो प्रमुख ने भगवान से मांगा आशीर्वाद
Bhopal: पहले ही निपटा लें जरूरी काम; शनिवार को 8 घंटे तक कटी रहेगी बिजली, 30 इलाके होंगे प्रभावित
Doha Diamond League: नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में रचा इतिहास, करियर में पहली बार किया पार 90 मीटर मार्क
लहराती हुई आई बिहार पुलिस की गाड़ी, दरवाजे खुलते ही दिखा कुछ ऐसा, लोग बोले - दिल-गुर्दा-फेफड़ा सब हिल गया
गृह मंत्री अमित शाह ने मल्टी एजेंसी सेंटर का किया उद्घाटन, जानें खूबियां
मथुरा में छिपकर काम कर रहे थे 90 बांग्लादेशी नागरिक, पुलिस ने धर दबोचा; जांच जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited