बुधवार को बिहार दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, देंगे 12100 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा, दरभंगा एम्स की रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री मोदी बिहार में करीब 5,070 करोड़ रुपये की लागत वाली कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। औरंगाबाद जिले में चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेल परियोजनाएं की आधारशिला रखेंगे।
बुधवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी इस दौरान दरभंगा एम्स समेत कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, साथ की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी इस दौरे के दौरान बिहार को 12100 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा देंगे।
ये भी पढ़ें- 18-19 नवंबर को ब्राजील दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, जी-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
दरभंगा में रहेंगे पीएम मोदी
एक सरकारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए दरभंगा में 1,260 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले एम्स की आधारशिला रखेंगे। इसमें एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल, आयुष ब्लॉक, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, रैन बसेरा और आवासीय सुविधाएं होंगी।
गलगलिया-अररिया खंड का उद्घाटन
इस दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री मोदी बिहार में करीब 5,070 करोड़ रुपये की लागत वाली कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। वे एनएच-327ई के चार लेन वाले गलगलिया-अररिया खंड का उद्घाटन करेंगे। यह कॉरिडोर ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर अररिया से पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के गलगलिया तक एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा। पीएम मोदी एनएच-322 और एनएच-31 पर दो रेल ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी बंधुगंज में एनएच-110 पर एक प्रमुख पुल का उद्घाटन करेंगे, जो जहानाबाद को बिहार शरीफ से जोड़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे।
रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी 1,740 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बिहार के औरंगाबाद जिले में चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेल परियोजनाएं की आधारशिला रखेंगे। वह 1,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेलवे परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें झंझारपुर-लौकाहा बाजार रेलखंड का आमान परिवर्तन, दरभंगा बाईपास रेलवे लाइन शामिल हैं, इससे दरभंगा जंक्शन पर रेलवे यातायात की भीड़ कम होगी, रेलवे लाइन परियोजनाओं का दोहरीकरण होगा, इससे बेहतर क्षेत्रीय संपर्क की सुविधा मिलेगी।
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी झंझारपुर-लौकाहा बाजार खंड में ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इस खंड में मेमू ट्रेन सेवाओं की शुरुआत से आसपास के कस्बों और शहरों में नौकरियों, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक आसान पहुंच की सुविधा होगी। प्रधानमंत्री मोदी देश भर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 18 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जन औषधि केंद्र यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशनों पर सस्ती दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की आधारशिला
पीएम मोदी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 4,020 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। घरों तक पीएनजी पहुंचाने और वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों को स्वच्छ ऊर्जा विकल्प प्रदान करने के दृष्टिकोण के अनुरूप, प्रधानमंत्री मोदी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बिहार के पांच प्रमुख जिलों दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी और शिवहर में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क के विकास की आधारशिला रखेंगे। वह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बरौनी रिफाइनरी की बिटुमेन निर्माण इकाई की आधारशिला भी रखेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
अमेरिका के बराबर हो जाएगा बिहार का सड़क नेटवर्क; नितिन गडकरी ने बताया कब तक
आज की ताजा खबर Live 22 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: रूस ने यूक्रेन पर नई मिसाइलों से हमले का बनाया प्लान, सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर किया गया पथराव; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
Cyclone Alert: IMD ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की चेतावनी जारी की; तमिलनाडु, आंध्र में भारी बारिश की आशंका
YouTuber Armaan Malik ने हरिद्वार के यूट्यूबर के घर में घुसकर मचाया बवाल, की मारपीट, पुलिस ने की ये कार्रवाई
आबकारी नीति मामला: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से उच्च न्यायालय का इनकार, ED से मांगा जवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited