बुधवार को बिहार दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, देंगे 12100 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा, दरभंगा एम्स की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी बिहार में करीब 5,070 करोड़ रुपये की लागत वाली कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। औरंगाबाद जिले में चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेल परियोजनाएं की आधारशिला रखेंगे।

बुधवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी इस दौरान दरभंगा एम्स समेत कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, साथ की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी इस दौरे के दौरान बिहार को 12100 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा देंगे।

दरभंगा में रहेंगे पीएम मोदी

एक सरकारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए दरभंगा में 1,260 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले एम्स की आधारशिला रखेंगे। इसमें एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल, आयुष ब्लॉक, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, रैन बसेरा और आवासीय सुविधाएं होंगी।

End Of Feed