PM Modi Brother: PM मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती
Prahlad Modi hospitalised:पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए हैं, उन्हें किडनी संबंधी बीमारी के बाद इलाज के लिए यहां भर्ती कराया गया है।
पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए हैं
PM Modi brother hospitalised: पीएम मोदी (PM Modi) के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) चेन्नई के अस्पताल में भर्ती हो गए हैं, उनका किडनी का इलाज चल रहा है, गौर हो कि पिछले साल दिसंबर में कर्नाटक के मैसूर के पास प्रह्लाद मोदी का एक्सीडेंट हो गया था, किडनी से जुड़ी बीमारी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताते हैं कि प्रह्लाद मोदी दिसंबर के महीने में अपनी पत्नी, बेटा, बहू और पोते के साथ बांदीपुर जा रहे थे, तभी उनकी कार का कर्नाटक में मैसूर के पास एक्सीडेंट हुआ था इस हादसे में प्रह्लाद मोदी के पोते के पैर में फ्रेक्चर भी हुआ था।
प्रह्लाद मोदी प्रधानमंत्री के सबसे छोटे भाई हैं, प्रह्लाद मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छोटे और 5 भाई-बहनों में चौथे नंबर पर हैं, बताते हैं कि उनकी अहमदाबाद में किराने की दुकान है।
सोमा मोदी पीएम के सबसे बड़े भाईवहीं सोमा मोदी पीएम के सबसे बड़े भाई हैं, वह हेल्थ विभाग से रिटायर हुए हैं कहा जाता है कि वो एक ओल्ड एज होम चलाते हैं वहीं पीएम मोदी के दूसरे बड़े भाई का नाम अमृत मोदी है जो अब रिटायरमेंट के बाद अहमदाबाद में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं।
दिल्ली के जंतर मंतर पर किया था प्रदर्शन
पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी साल 2018 में सुर्खियों में छाए हुए थे, प्रह्लाद मोदी गुजरात फेयरप्राइस शॉप्स एन्ड कैरोसीन लाइसेंस होल्डर एसोसिएशन के प्रमुख हैं उन्होंने दावा किया था कि सरकारी राशन वितरण को लेकर राज्य में कई अनियमिताएं हैं, इस मुद्दे को लेकर वह विरोध करते दिखाई दिए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited