पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह, प्रतिभा पाटिल को किया फोन; देवेगौड़ा से भी मांगा आशीर्वाद
PM Modi: पीएम मोदी ने प्रतिभा पाटिल, मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को फोन कर आशीर्वाद मांगा। सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह कार्यभार संभालने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने उनसे बात की। नरेंद्र मोदी ने रविवार 9 जून, 2024 को राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।
पीएम मोदी ने इन दिग्गजों से मांगा आशीर्वाद।
PM Modi Called Manmohan Singh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत करते हुए सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह एवं एच डी देवेगौड़ा को फोन किया तथा उनका आशीर्वाद मांगा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
कार्यभार संभालने के तुरंत बाद लिया आशीर्वाद
सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह कार्यभार संभालने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने उनसे बात की। मोदी ने रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ 30 कैबिनेट मंत्रियों सहित कुल 71 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया था।
मनमोहन सिंह और प्रतिभा पाटिल को किया फोन
यूपीए सरकार के दौरान प्रतिभा पाटिल राष्ट्रपति और और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, जबकि देवेगौड़ा संयुक्त मोर्चा सरकार के दौरान प्रधानमंत्री थे, जिसे कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था। देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) मौजूदा राजग का हिस्सा है और उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी मोदी सरकार में इस्पात और भारी उद्योग मंत्री बनाये गये हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल में 72 सदस्यीय मंत्रिपरिषद ने रविवार को शपथ ली थी। जिनके विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। सोमवार शाम को मंत्रियों को उनके-उनके विभाग सौंपे गए। राजनाथ सिंह को रक्षा, अमित शाह को गृह एवं सहकारिता, नितिन गडकरी को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जेपी नड्डा को स्वास्थ्य और शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय का जिम्मा मिला। इनके अलावा सरकार में शामिल सभी मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आयुष सिन्हा author
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited