Diwali with Soldiers: कच्छ में PM मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, अपने हाथों से खिलाई मिठाई

PM Modi Diwali with Soldiers: देश-दुनिया में दिवाली की धूम है ऐसे में पीएम मोदी गुजरात के कच्छ पहुंचे और वहां पर जवानों के संग दिवाली का पर्व मनाया।

पीएम मोदी गुजरात के कच्छ पहुंचे और वहां पर जवानों के संग दिवाली का पर्व मनाया

PM Modi Diwali with Soldiers: दीवाली के त्योहार की देश के साथ दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग ही धूम दिखाई दे रही है, वहीं सेना के जवान इस पावन पर्व पर भी सीमा पर देश की रक्षा में तैनात हैं और मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं देश के प्रधानमंत्री इस मौके पर जवानों की हौसला आफजाई करने में पीछे नहीं हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के कच्छ में बीएसएफ़ के जवानों के साथ दीवाली मनाने पहुंचे यहां से उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें उनकी सेना के जवानों के साथ बॉंडिंग साफ नजर आ रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों के बीच पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में सर क्रीक क्षेत्र के लक्की नाला में बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई।

End Of Feed