पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों संग मनाया रक्षाबंधन, देखिए वीडियो

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद छात्रों ने अपने अनुभव भी शेयर किए। एक छात्रा ने बताया कि मैं पीएम मोदी से मिलने से पहले बहुत डर गई थी। लेकिन, जब उन्होंने मुझसे बात की तो इतना अच्छा लगा और मुझे वो नॉर्मल फ्रेंड जैसे लगे।

pm modi rakhi.

पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों संग मनाया रक्षाबंधन

मुख्य बातें
  • पीएम मोदी ने पीएम आवास में मनाया रक्षा बंधन
  • स्कूल की छात्राओं के साथ मनाया रक्षाबंधन
  • राखी बंधवाने के बाद पीएम मोदी ने बच्चों को आशीर्वाद भी दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन का त्योहार स्कूल बच्चों के साथ मनाया। स्कूली बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाते पीएम मोदी का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बच्चों के साथ वो बातचीत भी करते दिख रहे हैं। हर साल पीएम मोदी छोटे-छोटे बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाते हैं।

पीएम मोदी की कलाई राखियों से भरी हुई

वीडियो में नजर आ रहा है, पीएम मोदी की कलाई राखी से भरी हुई है। इतना ही नहीं उनकी कलाई में एक बच्ची ने मां हीरा बेन तस्वीर वाली राखी भी बांधी। इसके अलावा राखी में 'एक पेड़ मां के नाम' का संदेश दिया गया। राखी बंधवाने के बाद पीएम मोदी ने बच्चों को आशीर्वाद भी दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा,''समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।''

पीएम मोदी ने की बच्चियों से बातचीत

वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्ची पीएम मोदी की मां हीरा बेन की फोटो वाली राखी लाती है। राखी में 'एक पेड़ मां के नाम' का संदेश भी लिखा है। पीएम मोदी छात्रा की राखी देखकर तारीफ करते हैं और कहते हैं कि बहुत अच्छी राखी बनाई है तुमने। एक अन्य बच्ची पीएम मोदी को गले लगाने की बात कहती है। इसके बाद वह बच्ची को गले लगाते हैं और दुलार भी करते हैं। एक अन्य स्कूली छात्रा पीएम मोदी को छूने की बात कहती है, जिस पर वह कहते हैं कि आप मुझे छू सकती हैं। एक बच्ची पीएम मोदी को राम भजन सुनाती है, जबकि एक छात्रा उनसे ऑटोग्राफ मांगती है। इस दौरान राखी बांधने आई एक छात्रा ने पीएम मोदी से 'विकसित भारत' को लेकर सवाल किया। उसने पूछा कि आपने हम सबको स्वतंत्रता दिवस पर 'विकसित भारत' का सपना दिखाया। इसमें हम कैसे योगदान दे सकते हैं?इस पर प्रधानमंत्री मोदी जवाब देते हैं कि स्वस्थ रहना चाहिए, फिर स्वच्छ रहना चाहिए ,तो समाज स्वस्थ रहता है। बहुत पढ़ना चाहिए और जो भी करें, किसी न किसी की भलाई के लिए करना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited