केन्द्र सरकार के 100 दिन पूरे होने को लेकर सभी मंत्रालयों को दिए खास निर्देश, जाने आम जनता कैसे होगा फायदा

Central Government: मोदी सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों को खास निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार, केन्द्र सरकार ने कहा कि सभी मंत्रालय और विभाग एक-एक ऐसी प्रभावशाली परियोजनाओं की पहचान करें जिन्हें नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में लागू किया जाएगा।

PM Modi

केन्द्र सरकार ने सभी मंत्रालयों को दिए खास निर्देश

मुख्य बातें
  • केन्द्र सरकार ने सभी मंत्रालयों को दिए खास निर्देश
  • मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में आ सकती है खास परियोजनाएं
  • मोदी सरकार 15 अगस्त को कर सकती है इन परियोजनाओं की घोषणा

Modi Government: केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों के शीर्ष नौकरशाहों को निर्देश दिया गया है कि वे एक-एक ऐसी प्रभावशाली परियोजनाओं की पहचान करें, जिन्हें नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में लागू किया जाएगा। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी सचिवों को भेजे पत्र में यह भी कहा कि मंत्रालयों और विभागों को अपनी नीतियों और योजनाओं को तैयार करने और लागू करने में संपूर्ण सरकार के नजरिये को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि भारत को कम से कम समय में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

सभी मंत्रालय और विभागों को सरकार का खास निर्देश

पत्र में कहा गया है कि मंत्रालय, विभाग जरूरी मंजूरी पाने के बाद उनके द्वारा तैयार 100 दिन के एजेंडे में कार्यो को लागू करने के लिए कदम उठाएंगे। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने पत्र में कहा कि प्रत्येक मंत्रालय और विभाग 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी के संबोधन के दौरान घोषित पंच प्रण के तहत लागू करने के लिए योजनाएं तैयार करेंगे।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने नीति आयोग के पुनर्गठन की दी मंजूरी, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की हुई एंट्री

वहीं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में फसलों की 100 नई प्रजातियों और कृषि, बागवानी, मृदा संरक्षण, डेयरी व मत्स्य पालन जैसी नई प्रौद्योगिकी प्रस्तुत करने की तैयारी की है। यह जानकारी कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के सचिव और आईसीएआर के महानिदेशक ने दी। उन्होंने संकेत दिया कि इन प्रौद्योगिकियों और तकनीकों का लोकार्पण पीएम मोदी की ओर से किया जा सकता है। आईसीएआर के महानिदेशक आईसीएआर के 96वें स्थापना व प्रौद्योगिक दिवस के उपक्ष्य में आयोजित दो दिन के कार्यक्रमों के पहले दिन पूसा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited