Cyclone Biparjoy: चक्रवात 'बिपरजॉय' पर PM मोदी की उच्च स्तरीय बैठक, तैयारियों का लिया जायजा
Cyclone Biparjoy news : मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अरब सागर से उठने वाला चक्रवात 'बिपरजॉय' प्रचंड रूप ले चुका है। यह 15 जून को गुजरात के कच्छ के समीप पहुंचेगा। चक्रवात के तट से टकराने से पहले गुजरात एवं महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में असर दिखने लगा है। मुंबई, रत्नागिरी और जूनागढ़ के समुद्र तट पर ज्वार उठने लगे हैं। समुद्र का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है।
Cyclone Biparjoy news : अरब सागर से उठे चक्रवात 'बिपरजॉय' से निपटने की तैयारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह सहित मौसम विभाग, एनडीआरएफ एवं संबंधित एजेंसियों के बड़े अधिकारी शामिल थे। इस बैठक में अधिकारियों ने चक्रवात से निपटने की अपनी तैयारियों से पीएम को अवगत कराया। साथ ही एनडीआरएफ ने पीएम के समक्ष अपना प्रेजेंटेशन दिया। बैठक से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पीएम ने चक्रवात से निपटने की एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही गुजरात एवं महाराष्ट्र की सरकारों को केंद्र से पूरा सहयोग मिलने का आश्वासन दिया। पीएम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर दोनों राज्यों को अतिरिक्त राहत कर्मी भी दिए जाएंगे।
रत्नागिरी-जूनागढ़ के समुद्र में उठा ज्वार
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अरब सागर से उठने वाला चक्रवात 'बिपरजॉय' प्रचंड रूप ले चुका है। यह 15 जून को गुजरात के कच्छ के समीप पहुंचेगा। चक्रवात के तट से टकराने से पहले गुजरात एवं महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में असर दिखने लगा है। मुंबई, रत्नागिरी और जूनागढ़ के समुद्र तट पर ज्वार उठने लगे हैं। समुद्र का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है। चक्रवात के असर को देखते हुए गुजरात एवं महाराष्ट्र में एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें तैनात की जा रही हैं। निचले इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
द्वारका में सुरक्षित स्थानों पर ले जाए गए 1300 लोग
चक्रवात के सौराष्ट्र-कच्छ तटीय इलाकों में पहुंचने की आशंका के मद्देनजर गुजरात के दक्षिण तथा उत्तरी तटों पर मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है, साथ ही प्राधिकारी समुद्र तटीय जिलों में रहने वाले लोगों को वहां से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं। तटीय देवभूमि द्वारका में अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 1,300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
150 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है हवा की रफ्तार
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने ताजा बुलेटिन में बताया कि ‘अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान’ के उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने और सौराष्ट्र, कच्छ तथा मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच पाकिस्तान के तटों को 15 जून को दोपहर तक पार करने की संभावना है। तब तक यह ‘बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान’ बन जाएगा और इस दौरान 125-130 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से हवा चलने की संभावना है। रविवार रात तक अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय मुंबई से लगभग 540 किमी पश्चिम में, पोरबंदर से 360 किमी दक्षिण-पश्चिम में, देवभूमि द्वारका से 400 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में, नलिया से 490 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और पाकिस्तान में कराची से 660 किमी दक्षिण में स्थित था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited