Cyclone Biparjoy: चक्रवात 'बिपरजॉय' पर PM मोदी की उच्च स्तरीय बैठक, तैयारियों का लिया जायजा

Cyclone Biparjoy news : मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अरब सागर से उठने वाला चक्रवात 'बिपरजॉय' प्रचंड रूप ले चुका है। यह 15 जून को गुजरात के कच्छ के समीप पहुंचेगा। चक्रवात के तट से टकराने से पहले गुजरात एवं महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में असर दिखने लगा है। मुंबई, रत्नागिरी और जूनागढ़ के समुद्र तट पर ज्वार उठने लगे हैं। समुद्र का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है।

Cyclone Biparjoy news : अरब सागर से उठे चक्रवात 'बिपरजॉय' से निपटने की तैयारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह सहित मौसम विभाग, एनडीआरएफ एवं संबंधित एजेंसियों के बड़े अधिकारी शामिल थे। इस बैठक में अधिकारियों ने चक्रवात से निपटने की अपनी तैयारियों से पीएम को अवगत कराया। साथ ही एनडीआरएफ ने पीएम के समक्ष अपना प्रेजेंटेशन दिया। बैठक से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पीएम ने चक्रवात से निपटने की एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही गुजरात एवं महाराष्ट्र की सरकारों को केंद्र से पूरा सहयोग मिलने का आश्वासन दिया। पीएम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर दोनों राज्यों को अतिरिक्त राहत कर्मी भी दिए जाएंगे।

रत्नागिरी-जूनागढ़ के समुद्र में उठा ज्वार

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अरब सागर से उठने वाला चक्रवात 'बिपरजॉय' प्रचंड रूप ले चुका है। यह 15 जून को गुजरात के कच्छ के समीप पहुंचेगा। चक्रवात के तट से टकराने से पहले गुजरात एवं महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में असर दिखने लगा है। मुंबई, रत्नागिरी और जूनागढ़ के समुद्र तट पर ज्वार उठने लगे हैं। समुद्र का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है। चक्रवात के असर को देखते हुए गुजरात एवं महाराष्ट्र में एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें तैनात की जा रही हैं। निचले इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

द्वारका में सुरक्षित स्थानों पर ले जाए गए 1300 लोग

चक्रवात के सौराष्ट्र-कच्छ तटीय इलाकों में पहुंचने की आशंका के मद्देनजर गुजरात के दक्षिण तथा उत्तरी तटों पर मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है, साथ ही प्राधिकारी समुद्र तटीय जिलों में रहने वाले लोगों को वहां से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं। तटीय देवभूमि द्वारका में अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 1,300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

End Of Feed