PM Modi Church Visit: ईस्टर के मौके पर दिल्ली के सेक्रेड हार्ट चर्च पहुंचे PM मोदी, प्रार्थना में हुए शामिल
PM Modi Church Visit: दिल्ली का सेक्रेड हार्ट चर्च कनॉट प्लेस में स्थित है। रविवार को पीएम मोदी सेक्रेड हार्ट चर्च पहुंचे और वहां पादरियों से मुलाकात की। 2024 के चुनाव से पहले पीएम के चर्च जाने के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। देश के कुछ राज्यों में ईसाईयों की संख्या काफी ज्यादा है।
क्या बोला चर्च
पीएम जैसे ही सेक्रेड हार्ट चर्च पहुंचे, वहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पीएम का फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। एक आधिकारिक वीडियो में उन्हें पादरियों का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है। स्वागत कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए। पीएम मोदी के इस दौरे से पहले फादर फ्रांसिस स्वामीनाथन ने कहा कि यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री, किसी चर्च का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा- "हम रोमांचित हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हमारे चर्च का दौरा करेंगे। मेरा मानना है कि यह पहली बार है जब किसी प्रधानमंत्री ने एक चर्च का दौरा किया है।"
पीएम का ट्वीट
इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने ट्वीट कर ईस्टर की बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था- "हैप्पी ईस्टर! यह पर्व लोगों को समाज की सेवा करने और वंचितों को सशक्त बनाने में मदद करने के लिए प्रेरित करे। हम इस दिन प्रभु ईसा मसीह के पवित्र विचारों को याद करते हैं।"
सियासी मायने
पीएम मोदी के इस दौरे को सियासी नजरों से भी देखा जा रहा है। पीएम का दौरा यह भी दिखा रहा है कि उनकी पार्टी ईसाई विरोधी नहीं है। केरल में ईसाईयों के लिए बीजेपी अलग से कार्यक्रम चला रही है। गोवा में भी इस बार ईसाई वोटों को बीजेपी अपनी ओर करने में कामयाब रही थी। पीएम मोदी का यह दौरा 2024 के चुनाव से पहले महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पीएम के इस दौरे से बीजेपी को उन राज्यों में फायदा मिल सकता है, जहां ईसाईयों की संख्या ठीक-ठाक है। साउथ इंडिया और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में ईसाई वोटों का काफी महत्व है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: झारखंड-महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में बीजेपी सरकार, मतगणना जारी; नॉर्थ इंडिया में ठंड की दस्तक
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited