कनाडा में मंदिर हमले मामले की पीएम मोदी ने की निंदा, बोले-'हिंसक घटनाओं से हमारा संकल्प नहीं होगा कमजोर'

कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर किए गए हमले की प्रधानमंत्री मोदी ने कड़ी निंदा की है, उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं।

PM Modi

कनाडा में मंदिर हमले मामले पर पीएम मोदी ने बताया निंदनीय

कनाडा में मंदिर हमले मामले पर पीएम मोदी ने निंदनीय बताया है और इसकी निंदा की है, उन्होंने कहा कि हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे, पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी हरकतों से भारत के संकल्प नहीं टूटेंगे, प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो इस मामले में पॉजिटिव कदम उठाएंगे।

गौर हो कि कनाडा और भारत के बीच जारी विवाद पर ये पीएम मोदी का पहला बयान है, पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे, हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।

हमले को लेकर भारत ने सख्त प्रतिक्रिया जाहिर की

गौर हो कि कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर भारत ने सख्त प्रतिक्रिया जाहिर की है। घटना की निंदा करते हुए विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कनाडा सरकार से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। इस घटना को लेकर भारत में रोष देखा जा रहा है और कनाडा सरकार की जमकर आलोचना की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कनाडा में खालिस्तानियों ने फिर मचाया आतंक, मंदिर में श्रद्धालुओं पर बोला हमला, ट्रूडो की ऐसी रही प्रतिक्रिया

विदेश मंत्रालय ने क्या कहाकनाडा के ब्रैम्पटन में हुई हिंसा के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- "हम कल ब्रैम्पटन, ओंटारियो में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हैं। हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए। हम यह भी उम्मीद करते हैं कि हिंसा में लिप्त लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा। हम कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं। भारतीयों और कनाडाई नागरिकों को समान रूप से सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारे वाणिज्य दूतावास अधिकारियों की पहुंच को धमकी, उत्पीड़न और हिंसा से नहीं रोका जाएगा।"

भारतीय उच्चायोग ने भी जाहिर की कड़ी प्रतिक्रियाओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने भी सोमवार को एक कड़ा बयान जारी कर हिंदू सभा मंदिर पर ‘‘भारत विरोधी’’ तत्वों द्वारा हाल में किए गए हमले की निंदा की। उच्चायोग ने कहा- ‘‘हमने टोरंटो के पास ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के साथ मिलकर आयोजित किए गए वाणिज्य दूतावास के एक शिविर के बाहर आज (तीन नवंबर को) हिंसक व्यवधान देखा जिसे भारत विरोधी तत्वों ने अंजाम दिया था। हम भारतीय नागरिकों सहित उन आवेदकों की सुरक्षा के लिए भी बहुत चिंतित हैं, जिनकी मांग पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited