जयपुर सड़क हादसे में लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख, अनुग्रह राशि की घोषणा की

Jaipur Fire Incident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है। साथ ही उम्होंने अनुग्रह राशि की घोषणा की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को हरसंभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन भी दिया। इस हादसे में 7 लोग जिंदा जल गए, जबकि 35 अन्य लोग झुलस गए हैं।

पीएम मोदी

PM Modi on Jaipur Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान के जयपुर के निकट एक सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की। जयपुर के पास शुक्रवार अलसुबह एलपीजी टैंकर को एक ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने के बाद लगी आग ने 30 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और इस दुर्घटना में सात लोग जिंदा जल गए तथा 35 अन्‍य झुलस गए।

पीएम मोदी ने सीएम भजन लाल शर्मा से फोन पर बात की

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा 'एक्स' पर किये गए एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की सहायता कर रहा है।’’ बाद में प्रधानमंत्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से फोन पर बात की और उनसे घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

मृतक के परिजनों को दो-दो लाख, घायलों को 50-50 हजार रुपये

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को हरसंभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन भी दिया। पीएमओ ने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की भी मंजूरी दी है। पीएमओ ने कहा, ‘‘इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि के तौर पर दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’

End Of Feed