गाजा अस्पताल पर हमले से PM मोदी स्तब्ध, बोले-तय होनी चाहिए हमलावर की जिम्मेदारी

PM Modi Condoles Gaza Hospital Deaths : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जारी संघर्ष में आम नागरिकों की मौत गंभीर मामला है। अस्पताल पर हमले के पीछे जो लोग भी हैं उनकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। हमास का दावा है कि मगंलवार को इजरायल की सेना ने इस अस्पताल को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की। इजरायली सेना का कहना है कि अस्पताल पर हमले में उसकी कोई भूमिका नहीं है।

PM Modi

गाजा अस्पताल पर मंगलवार को हुआ हमला।

PM Modi Condoles Gaza Hospital Deaths : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि गाजा अस्पताल पर हुए हमले से वह स्तब्ध हैं और इस हमले के पीछे जो कोई भी है उसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। बता दें कि गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 500 लोगों की मौत हुई है। इस हमले के लिए फिलीस्तीनी अधिकारियों ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है जबकि इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) का दावा है कि हमास की ओर से उसे निशाना बनाते हुए कई रॉकेट दागे गए और इनमें से एक रॉकेट मिसफायर होकर अस्पताल पर जा गिरा। अस्पताल पर हमले के पीछे इजरायल नहीं है, यह साबित करने के लिए आईडीएफ टेक्निकल साक्ष्य जारी किए हैं।

हमले के पीछे जो भी है उसकी जिम्मेदारी तय हो-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी X पर कहा, 'गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों के मारे जाने पर अत्यंत स्तब्ध हूं। पीड़ित परिवारों के लिए मेरी गहरी शोक संवेदना। इस हमले में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।' प्रधानमंत्री ने कहा कि जारी संघर्ष में आम नागरिकों की मौत गंभीर मामला है। इस हमले के पीछे जो लोग भी हैं उनकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।

आईडीएफ ने हमास को जिम्मेदार ठहराया

हमास का दावा है कि मगंलवार को इजरायल की सेना ने इस अस्पताल को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की। इजरायली सेना का कहना है कि अस्पताल पर हमले में उसकी कोई भूमिका नहीं है। आईडीएफ का कहना है कि हमास की और से दागा गया रॉकेट अपना निशाना चूक गया और वह अस्पताल पर जाकर गिरा।

अस्पताल पर हमले की यूएन ने की कड़ी निंदा

संयुक्त राष्ट्र ने गाजा अस्पताल पर हुए हमले में कई नागरिकों की मौत को लेकर गहरा दुख जताया और घटना की कड़ी निंदा की है। विश्व निकाय ने कहा कि अस्पतालों या असैन्य बुनियादी ढांचों पर हमले अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन है। साथ ही निकाय ने इस घटना को अंजाम देने वालों को अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार जवाबदेह ठहराने का आह्वान किया है। गाजा के हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अल-अहली अस्पताल पर मंगलवार को हुए हवाई हमले में 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited