गाजा अस्पताल पर हमले से PM मोदी स्तब्ध, बोले-तय होनी चाहिए हमलावर की जिम्मेदारी

PM Modi Condoles Gaza Hospital Deaths : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जारी संघर्ष में आम नागरिकों की मौत गंभीर मामला है। अस्पताल पर हमले के पीछे जो लोग भी हैं उनकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। हमास का दावा है कि मगंलवार को इजरायल की सेना ने इस अस्पताल को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की। इजरायली सेना का कहना है कि अस्पताल पर हमले में उसकी कोई भूमिका नहीं है।

गाजा अस्पताल पर मंगलवार को हुआ हमला।

PM Modi Condoles Gaza Hospital Deaths : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि गाजा अस्पताल पर हुए हमले से वह स्तब्ध हैं और इस हमले के पीछे जो कोई भी है उसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। बता दें कि गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 500 लोगों की मौत हुई है। इस हमले के लिए फिलीस्तीनी अधिकारियों ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है जबकि इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) का दावा है कि हमास की ओर से उसे निशाना बनाते हुए कई रॉकेट दागे गए और इनमें से एक रॉकेट मिसफायर होकर अस्पताल पर जा गिरा। अस्पताल पर हमले के पीछे इजरायल नहीं है, यह साबित करने के लिए आईडीएफ टेक्निकल साक्ष्य जारी किए हैं।

हमले के पीछे जो भी है उसकी जिम्मेदारी तय हो-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी X पर कहा, 'गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों के मारे जाने पर अत्यंत स्तब्ध हूं। पीड़ित परिवारों के लिए मेरी गहरी शोक संवेदना। इस हमले में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।' प्रधानमंत्री ने कहा कि जारी संघर्ष में आम नागरिकों की मौत गंभीर मामला है। इस हमले के पीछे जो लोग भी हैं उनकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।

आईडीएफ ने हमास को जिम्मेदार ठहराया

हमास का दावा है कि मगंलवार को इजरायल की सेना ने इस अस्पताल को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की। इजरायली सेना का कहना है कि अस्पताल पर हमले में उसकी कोई भूमिका नहीं है। आईडीएफ का कहना है कि हमास की और से दागा गया रॉकेट अपना निशाना चूक गया और वह अस्पताल पर जाकर गिरा।

End Of Feed