PM मोदी ने ऐतिहासिक जीत पर मित्र ट्रंप को दी बधाई, बोले- चलिए, मिलकर बेहतरी के लिए करें काम

US Presidential Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अपने अमेरिकी मित्र डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव 2024 की जीत की बधाई दी। उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए ट्रंप को बधाई देते हुए अपना मित्र करार दिया। उन्होंने कहा कि आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

मुख्य बातें
  • ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दर्ज की जीत।
  • PM मोदी ने ट्रंप को जीत की बधाई दी।

US Presidential Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अपने अमेरिकी मित्र डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव 2024 की जीत की बधाई दी। उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए ट्रंप को बधाई देते हुए अपना मित्र करार दिया। उन्होंने कहा कि आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती को दुनिया पहले ही देख चुकी है। साल 2019 में ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' और 2020 में अहमदाबाद में 'नमस्त ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन हुआ था जहां पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए एक-दूसरे की जमकर प्रशंसा की थी।

End Of Feed