PM Modi Interview: G20 बैठक से पहले चीन-पाक को दो टूक, जानें क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi On China-PAK: पीएम मोदी ने जी20 समिट से ठीक पहले पीटीआई को दिए इंटरव्यू में चीन और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। कश्मीर, अरुणाचल में जी20 बैठक पर दोनों दोनों की आपत्ति को उन्होंने खारिज कर दिया। साथ ही प्रधानमंत्री ने ये दावा किया है कि वर्ष 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र होगा।

पीएम मोदी ने जी20 समिट से पहले चीन और पाकिस्तान को दिया करारा जवाब।

G20 Summit News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित होने जा रही जी20 समिट से ठीक पहले पीटीआई को दिए इंटरव्यू में चीन और पाकिस्तान को ये समझा दिया है कि भारत अपने देश में कहीं भी जो आयोजन करना चाहेगा, वो करेगा। कश्मीर और अरुणाचल में जी20 बैठक पर पाकिस्तान और चीन की आपत्तियों को उन्होंने खारिज कर दिया। साथ ही पीएम मोदी ने अपने इस इंटरव्यू में दावा किया कि भारत निकट भविष्य में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा।

चीन और पाकिस्तान को पीएम मोदी का करारा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में जी 20 की बैठकें आयोजित करने पर पाकिस्तान और चीन की आपत्तियों को खारिज करते हुए कहा कि (भारत के) हर भाग में बैठक आयोजित होना “स्वाभाविक” है। इसके साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, विभिन्न जगहों पर अलग-अलग संघर्षों को सुलझाने के लिए बातचीत और कूटनीति ही एकमात्र रास्ता है।

पाकिस्तान और चीन ने किस बात का किया था विरोध?

बता दें, पाकिस्तान और चीन ने कश्मीर में जी-20 बैठक का विरोध किया था। दोनों देशों ने संयुक्त बयान जारी करके कश्मीर विवाद का मुद्दा उठाया था। मई के महीने में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जी20 की बैठक आयोजित की गई थी। साथ ही चीन ने अरुणाचल प्रदेश में भी इस शिखर सम्मेलन के आयोजन पर आपत्ति जाहिर की थी। कई मौके पर चीन ने कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया है। अब पीएम मोदी ने चीन और पाकिस्तान दोनों को करारा जवाब दिया है।
End Of Feed