जुड़वा बच्चों को देखने से पहले पीएम को एयरपोर्ट लेने पहुंचा BJP कार्यकर्ता, मोदी बोले- ऐसा देख भावुक हो जाता हूं
पीएम मोदी ने कहा, यह देखकर खुशी होती है कि हमारी पार्टी में इतने समर्पित कार्यकर्ता हैं। हमारे कार्यकर्ताओं का ऐसा प्यार और स्नेह देखकर मैं भावुक हो जाता हूं।

तमिलनाडु में पीएम मोदी (X/Narendra Modi)
PM Modi: भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को देख पीएम मोदी भी प्रभावित हुए बिना नहीं रहते। ऐसा ही एक वाकया उनके तमिलनाडु दौरे के दौरान दिखा। तमिलनाडु में एक भाजपा कार्यकर्ता जो सोमवार को ही जुड़वा बच्चों का पिता बना था, अपने बच्चों का चेहरा देखने से पहले चेन्नई हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने पहुंच गया। ऐसा समर्पण देख पीएम मोदी भी प्रभावित बिना हुए नहीं रह सके और कार्यकर्ता की जमकर तारीफ की।
युवा कार्यकर्ता की सराहना की
एक सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने इस युवा कार्यकर्ता की सराहना करते हुए कहा, यह देखकर खुशी होती है कि पार्टी के पास ऐसे समर्पित कार्यकर्ता हैं। एक बहुत ही खास बातचीत। चेन्नई हवाई अड्डे पर हमारे कार्यकर्ताओं में से एक श्री असवंत पिजाई जी मेरा स्वागत करने के लिए वहां थे। उन्होंने मुझे बताया कि उनकी पत्नी ने हाल ही में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, लेकिन वह अभी तक उनसे नहीं मिले हैं। मैंने उन्हें बताया कि उन्हें यहां नहीं आना चाहिए था और उन्हें और अपने परिवार के साथ रहना चाहिए था।
कहा- स्नेह देखकर मैं भावुक हो जाता हूं
पीएम मोदी ने कहा, यह देखकर खुशी होती है कि हमारी पार्टी में इतने समर्पित कार्यकर्ता हैं। हमारे कार्यकर्ताओं का ऐसा प्यार और स्नेह देखकर मैं भावुक हो जाता हूं। बता दें कि चेन्नई में पीएम मोदी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित किया, जहां उन्होंने पिछले साल चेन्नई बाढ़ के दौरान कुप्रबंधन के लिए सत्तारूढ़ डीएमके सरकार को निशाने पर लिया। बाद में प्रधानमंत्री ने कलपक्कम में एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र का भी दौरा किया जहां बिजली उत्पादन के संबंध में एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया शुरू हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

मौलाना तौकीर रजा के बिगड़े बोल, राणा सांगा और सावरकर को लेकर दिए 'विवादित बयान'

'नवरात्रि में शराब की दुकानें होनी चाहिए बंद...'कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान

Bihar Election: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले खुद को मजबूत करने की प्रक्रिया की शुरू

Gujarat Wildfire: अंबाजी के दांता कांसा जंगलों में लगी भीषण आग, 2 KM इलाके तक फैली, काले धुएं का उठ रहा गुबार

Waqf Bill: वक्फ बिल को 'लुटेरों का (संशोधन) कानून' कहा जाना चाहिए, असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited