PM Modi Exclusive Interview: 'मेरे सभी निर्णय देश के लिए...' पढ़ें पीएम मोदी के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें
PM Modi Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले चुनावी इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, मेरे पास कई बड़ी योजनाएं हैं, किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है। मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं। वे देश के समग्र विकास के लिए हैं। आइए पढ़ते हैं प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें...
पीएम मोदी इंटरव्यू
PM Modi Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले चुनावी इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने देश में एक देश-एक चुनाव, इलेक्टोरल बॉन्ड, एलन मस्क, सनातन विवाद पर अपने विचार रखे। न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मोदी 3.0 सरकार के विजन को सामने रखा। उन्होंने कहा, मेरे पास कई बड़ी योजनाएं हैं, किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है। मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं। वे देश के समग्र विकास के लिए हैं। आइए पढ़ते हैं प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें...
1. एक राष्ट्र-एक चुनाव
पीएम मोदी ने एक राष्ट्र-एक चुनाव के मुद्दे पर कहाएक राष्ट्र एक चुनाव हमारी सकार की प्रतिबद्धता है। इस मुद्दे पर देश में कई लोग हमारे साथ आए हैं और कई लोगों ने समिति को अपने सुझाव दिए हैं, सकारात्मक और नवोन्वेषी सुझाव आए हैं। अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाएं तो देश को बहुत फायदा होगा।
2. पैसा किसी का हो, पसीना देश का लगे
पीएम मोदी ने एलन मस्क के भारत आने के सवाल पर कहा, टेस्ला के संस्थापक मोदी के समर्थक हैं, ये एक बात हैं। मूल रूप से वह भारत के समर्थक हैं और मैं उनसे मिला भी हूं। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि भारत में निवेश आए, क्योंकि भारत में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसने पैसा लगाया है, लेकिन काम में बहाया गया पसीना हमारे अपने लोगों का होना चाहिए। उत्पाद में हमारी मिट्टी का सार होना चाहिए, ताकि देश में हमारे युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।
3. देश में किसी को डरने की जरूरत नहीं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मेरे पास मोदी3.0 कार्यकाल के लिए कई बड़ी योजनाएं हैं। हमारी सरकार के निर्णयों से किसी को डरने की जरूरत नहीं है।मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं। वे देश के समग्र विकास के लिए हैं।
4. सनातन विवाद
डीएमके व कांग्रेस नेताओं के सनातन विरोधी बयानों पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, सवाल कांग्रेस से पूछना चाहिए...जिस कांग्रेस से महात्मा गांधी का नाम जुड़ा हुआ है, जिस कांग्रेस की इंदिरा गांधी जी खुलेआम रूद्राक्ष की माला गले में पहनकर घूमती थीं। वही कांग्रेस आज सनातन के खिलाफ जहर उगलने वालों के साथ क्यों बैठी है? डीएमके का जन्म ही शायद सनातन के खिलाफ नफरत में हुआ होगा। सवाल कांग्रेस जैसी पार्टी से होना चाहिए कि उसने अपना मूल कैरेक्टर गंवा दिया है क्या? संविधान में सनातन के गौरव का हिस्सा था, आज सनातन को गालियां दी जा रही हैं और कांग्रेस उनके साथ चुनाव लड़ रही है मंच साझा कर रही है।
5. नई सरकार का विजन
पीएम मोदी ने कहा, मैं जिस विकसित भारत की बात करता हूं, उसके साथ-साथ किसका भविष्य है? जो आज 20 साल के हैं। 2047 में वो 40, 45 साल के हो जाएंगे। ये एक तरह से उनकी पूरी जिंदगी का टाइम फ्रेम है। इसका मतलब यह है कि भारत के विकास की प्रक्रिया और उसके जीवन की प्रक्रिया दोनों एक ही है। वे 2047 का सबसे बड़ा लाभार्थी होने वाले हैं। मैं उन्हें यही समझा रहा हूं कि अपना भविष्य बनाएं, आप मेरे साथ जुड़ें और मुझे विश्वास है कि वे जुड़ेंगे।
6. भारत का तिरंगा हमारी गारंटी
रूस-यूक्रेन युद्ध के समय वहां फंसे भारतीय छात्रों के सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह भारतीय ध्वज की ताकत थी जो उनकी गारंटी बन गई जब भारत के कई लोग यूक्रेन में फंस गए थे, उस भीषण युद्ध के समय भारतीय तिरंगा ही उनकी 'गारंटी' बना था।
7. प्राण जाए पर वचन न जाए
प्रधानममंत्री मोदी ने कहा, मुझे लगता है कि राजनीतिक नेतृत्व को संदेह की दृष्टि से देखा जाने लगा है। हमें याद रखना चाहिए कि हमारे पास 'प्राण जाए पर वचन न जाए' की परंपरा है। मेरा मानना है कि राजनेताओं को अपने बयानों के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए और किए गए वादों के प्रति वफादार होना चाहिए। मैं जो कहता हूं वह मेरी जिम्मेदारी है और मैंने इसकी गारंटी भी दी है और मैं अनुच्छेद 370 हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता रही, मैंने साहस दिखाया और 370 को हटा दिया और आज, जम्मू-कश्मीर का भाग्य बदल गया है।
8. राम मंदिर
राम मंदिर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस मुद्दे का राजनीतिकरण किसने किया?...वोट बैंक की राजनीति को मज़बूत करने के लिए इस मुद्दे को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया और बार-बार इसे भड़काया गया। जब यह मामला अदालत में चल रहा था तब कोशिश की गई कि फैसला ना आए। विपक्ष लिए यह एक राजनीतिक हथियार था...अब राम मंदिर बन गया तो उनके हाथ से यह मुद्दा ही चला गया है।
9. संविधान पर पीएम मोदी
कांग्रेस के आरोप कि '400 पार से संविधान रद्द हो जाएगा' पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जो व्यक्ति UN में जाकर दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल भाषा का गुणगान करता है, किस आधार पर उस व्यक्ति पर आप ऐसे आरोप कैसे लगा सकते हैं? समस्या विपक्ष है वे देश को एक ही सांचे में ढालना चाहते हैं। हम विविधता की पूजा करते हैं और हम इसका जश्न मनाते हैं।
10. इलेक्टोरल बॉन्ड
इलेक्टोरल बॉन्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, चुनावी बॉन्ड योजना से कम से कम मनी ट्रेल का तो पता चल रहा है कि किस कंपनी ने किसको कितना चंदा दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited