PM Modi Exclusive Interview: 'मेरे सभी निर्णय देश के लिए...' पढ़ें पीएम मोदी के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें

PM Modi Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले चुनावी इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, मेरे पास कई बड़ी योजनाएं हैं, किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है। मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं। वे देश के समग्र विकास के लिए हैं। आइए पढ़ते हैं प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें...

पीएम मोदी इंटरव्यू

PM Modi Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले चुनावी इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने देश में एक देश-एक चुनाव, इलेक्टोरल बॉन्ड, एलन मस्क, सनातन विवाद पर अपने विचार रखे। न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मोदी 3.0 सरकार के विजन को सामने रखा। उन्होंने कहा, मेरे पास कई बड़ी योजनाएं हैं, किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है। मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं। वे देश के समग्र विकास के लिए हैं। आइए पढ़ते हैं प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें...

1. एक राष्ट्र-एक चुनाव

पीएम मोदी ने एक राष्ट्र-एक चुनाव के मुद्दे पर कहाएक राष्ट्र एक चुनाव हमारी सकार की प्रतिबद्धता है। इस मुद्दे पर देश में कई लोग हमारे साथ आए हैं और कई लोगों ने समिति को अपने सुझाव दिए हैं, सकारात्मक और नवोन्वेषी सुझाव आए हैं। अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाएं तो देश को बहुत फायदा होगा।

2. पैसा किसी का हो, पसीना देश का लगे

पीएम मोदी ने एलन मस्क के भारत आने के सवाल पर कहा, टेस्ला के संस्थापक मोदी के समर्थक हैं, ये एक बात हैं। मूल रूप से वह भारत के समर्थक हैं और मैं उनसे मिला भी हूं। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि भारत में निवेश आए, क्योंकि भारत में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसने पैसा लगाया है, लेकिन काम में बहाया गया पसीना हमारे अपने लोगों का होना चाहिए। उत्पाद में हमारी मिट्टी का सार होना चाहिए, ताकि देश में हमारे युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।

End Of Feed