डीपफेक वीडियो ने PM Modi को भी किया परेशान, बोले- सिगरेट की डिब्बी की तरह...

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डीपफेक वीडियो समाज में अशांति पैदा कर सकता है। जिस तरह से सिगरेट की डिब्बी पर चेतावनी लिखी होती है, उसी तरह से डीपफेक वीडियो पर भी यह लिखा जाना चाहिए कि यह डीपफेक वीडियो है।

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रयोग कर बनाई जा रहीं डीपफेक वीडियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी परेशान कर दिया है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि र्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग कर डीपफेक वीडियो बनाना चिंताजनक है, इससे समाज में अशांति पैदा हो सकती है।

पीएम मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब उनका खुद का डीपफेक वीडियो सामने आया है। इसमें उन्हें गरबा डांस करते और गाना गाते हुए दिखाया गया है। भाजपा मुख्यालय में दीपावली मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने डीपफेक वीडियो को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का आग्रह किया।

सिगरेट की डिब्बी की तरह लिखी हो चेतावनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर डीपफेक वीडियो समाज में अशांति पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सिगरेट की डिब्बी पर चेतावनी लिखी होती है, उसी तरह से डीपफेक वीडियो पर भी यह लिखा जाना चाहिए कि यह डीपफेक वीडियो है। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया के महत्व के बारे में बोलते हुए कहा कि इसकी वजह से डिस्ट्रिक्ट लेवल पर खबरें वेरिफाई हो रही है। उन्होंने स्वच्छता के अभियान में मीडिया द्वारा साथ देने के लिए धन्यवाद कहते हुए मीडिया से छोटे शहरों की अर्थव्यवस्था पर कार्यक्रम करने के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीपफेक को लेकर अभियान चलाने की भी अपील की।

अब राष्ट्रीय पर्व बन गया छठ

पीएम मोदी ने कहा कि छठ का पर्व भी अब राष्ट्रीय पर्व बन गया है। उगते सूर्य की पूजा हर जगह होती है, लेकिन, छठ पूजा हमें डूबते सूर्य की पूजा करना भी सिखाता है। उन्होंने लोकल फॉर वोकल की बात करते हुए कहा कि अभी यह सिर्फ दीवाली के दीए तक ही सीमित है, इसका विस्तार करना है। प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए चीन पर प्रहार करते हुए कहा कि हमारे देश के गणेश जी छोटी आंख के तो हो ही नहीं सकते हैं। उन्होंने एक बार फिर से विकसित भारत बनाने के अपने संकल्प को भी दोहराया और मध्य प्रदेश के शहडोल के आदिवासी गांव के अपने दौरे का भी जिक्र किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited