पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मूर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ से की मुलाकात, दीपावली की दीं शुभकामनाएं
PM Modi on Diwali: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के अवसर पर गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं। आपको खास बातें बताते हैं।
दीपावली के अवसर पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से की मुलाकात।
PM Modi extends Diwali greetings to President and VP: दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मुर्मू और देश के उपराष्ट्रपति को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के कच्छ के क्रीक क्षेत्र में लक्की नाला में बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायु सेना के बहादुर कर्मियों के साथ दिवाली मनाई।
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू को दी दिवाली की बधाई
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति के आधिकारिक हैंडल (President of India) से इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की गई हैं। इसके कैप्शन में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से प्रधानमंत्री ने की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने यह जानकारी दी। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने इस मुलाकात की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और दिवाली की शुभकामनाएं दीं।'
प्रधानमंत्री ने कच्छ में भारत-पाक सीमा के पास सैनिकों संग दीपावली मनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें अपने सुरक्षा कर्मियों पर बहुत गर्व है जो दुर्गम स्थानों पर भी डटे रहते हैं और हमारी रक्षा करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, "कच्छ का क्रीक क्षेत्र अत्यधिक तापमान के कारण चुनौतीपूर्ण और दुर्गम दोनों है। इसमें अन्य पर्यावरणीय चुनौतियां भी हैं।" पीएम मोदी क्रीक क्षेत्र में तैरती हुई बीओपी में से एक पर भी गए और बहादुर सुरक्षा कर्मियों के साथ मिठाइयां बांटीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
Saif Ali Stabbing: सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया संदिग्ध
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited