पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मूर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ से की मुलाकात, दीपावली की दीं शुभकामनाएं

PM Modi on Diwali: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के अवसर पर गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं। आपको खास बातें बताते हैं।

दीपावली के अवसर पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से की मुलाकात।

PM Modi extends Diwali greetings to President and VP: दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मुर्मू और देश के उपराष्ट्रपति को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के कच्छ के क्रीक क्षेत्र में लक्की नाला में बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायु सेना के बहादुर कर्मियों के साथ दिवाली मनाई।

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू को दी दिवाली की बधाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति के आधिकारिक हैंडल (President of India) से इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की गई हैं। इसके कैप्शन में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से प्रधानमंत्री ने की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने यह जानकारी दी। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने इस मुलाकात की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और दिवाली की शुभकामनाएं दीं।'

End Of Feed