PM Modi Jhabua Visit Today: मध्य प्रदेश झाबुआ में PM मोदी की आज पहली चुनावी सभा, 7300 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

PM Modi In Madhya Pradesh Jhabua(पीएम मोदी मध्य प्रदेश झाबुआ दौरा): पीएम मोदी ने कहा कि रविवार का दिन मध्य प्रदेश की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें दोपहर 12:40 बजे मध्य प्रदेश के झाबुआ में लगभग 7300 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का सौभाग्य मिलेगा।

PM Modi

पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश में पहली चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

PM Modi Madhya Pradesh Jhabua Visit(पीएम मोदी मध्य प्रदेश झाबुआ दौरा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे(PM Modi MP Visit) जहां वह लगभग 7300 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, दोपहर करीब 12:40 बजे वह मध्य प्रदेश के झाबुआ में कई विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कई पहलों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिससे क्षेत्र की महत्वपूर्ण जनजातीय आबादी को लाभ होगा।

प्रधानमंत्री लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान योजना के तहत आहार अनुदान की मासिक किस्तें वितरित करेंगे। इस योजना के तहत, 1500 रुपये दिए जाएंगे।" पीएमओ ने एक बयान में कहा कि मध्य प्रदेश की विभिन्न विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को प्रति माह पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को 1.75 लाख अधिकार अभिलेख भी वितरित करेंगे। पीएमओ ने कहा, "यह लोगों को उनकी जमीन के अधिकार के लिए दस्तावेजी सबूत प्रदान करेगा।"

PM Modi MP Jhabua Visit: सीएम राइज स्कूल की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आगामी दौरे को मध्य प्रदेश की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। पीएम मोदी ने कहा, ''दोपहर करीब 12:40 बजे झाबुआ में कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इस दौरान आदिवासी महिला लाभार्थियों को खाद्य सब्सिडी की मासिक किस्त वितरित करने का भी अवसर मिलेगा।''

वह प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 559 गांवों के लिए 55.90 करोड़ रुपये भी हस्तांतरित करेंगे और झाबुआ में 'सीएम राइज स्कूल' की आधारशिला रखेंगे। पीएमओ ने कहा, "स्कूल छात्रों को स्मार्ट क्लास, ई-लाइब्रेरी आदि जैसी आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी को एकीकृत करेगा।" प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे जो मध्य प्रदेश में जल आपूर्ति और पीने के पानी के प्रावधान को मजबूत करेंगी। पीएमओ के मुताबिक, जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा उनमें 'तलवाड़ा परियोजना' शामिल है जो धार और रतलाम के एक हजार से अधिक गांवों के लिए पेयजल आपूर्ति योजना है।

प्रधानमंत्री मोदी झाबुआ (PM Modi Jhabua) की 50 ग्राम पंचायतों के लिए 'नल जल योजना' भी समर्पित करेंगे, जिससे लगभग 11000 घरों में नल का पानी उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। "इसमें रतलाम रेलवे स्टेशन और मेघनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखना शामिल होगा। इन स्टेशनों का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जाएगा। राष्ट्र को समर्पित रेल परियोजनाओं में इंदौर-देवास-उज्जैन के दोहरीकरण की परियोजनाएं शामिल हैं।"

3275 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को पीएम राष्ट्र को करेंगे समर्पित

पीएमओ ने कहा, "ये परियोजनाएं रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और यात्री और माल गाड़ियों दोनों के लिए यात्रा के समय को कम करने में मदद करेंगी।" वह मध्य प्रदेश में 3275 करोड़ रुपये से अधिक की कई सड़क विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसमें NH-47 के किमी 0.00 से किमी 30.00 (हरदा-तेमागांव) तक हरदा-बैतूल (पैकेज-I) को चार लेन का बनाना; NH-752D का उज्जैन देवास खंड; एनएच-47 के इंदौर-गुजरात एमपी सीमा खंड को चार लेन (16 किमी) और एनएच-47 के चिचोली-बैतूल (पैकेज-III) हरदा-बैतूल को चार लेन; और NH-552G का उज्जैन झालावाड़ खंड शामिल है। बता दें प्रधानमंत्री अपशिष्ट डंपसाइट उपचार, विद्युत सबस्टेशन जैसी अन्य कई विकास पहलों की भी आधारशिला रखेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Cash for Job Scam गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़ उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां मीडिया के सामने मूर्छित हुईं कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया Video

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited