Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता को संबोधित करते हैं। यह कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित किया जाता है, जिसमें प्रधानमंत्री विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं।

पीएम मोदी 'मन की बात' (फाइल फोटो)

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 19 जनवरी को अपने मासिक रेडियो प्रसारण 'मन की बात' में देश को संबोधित करेंगे। यह साल 2025 का पहला 'मन की बात' कार्यक्रम होगा। इसमें वह देश में हुए सकारात्मक सामूहिक प्रयासों का उल्लेख करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "कल (रविवार) सुबह 11 बजे 2025 का पहला 'मन की बात' सुनें! मैं भारतभर के कुछ अद्वितीय सामूहिक प्रयासों को साझा करने के लिए उत्सुक हूं, जो समाज की ताकत को प्रदर्शित करते हैं।"

इस रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता को महत्वपूर्ण संदेश भी देते हैं, जैसे कि देश के विकास के लिए आवश्यक कदम, सामाजिक मुद्दों और राष्ट्रीय एकता का महत्व आदि पर।

End Of Feed