Vande Bharat: कमलापति रेलवे स्टेशन से PM ने देश को दी सौगात, 5 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

PM Modi MP visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खुजराहो- भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रसे, धारवाड़ - बेंगलुरू वंदे भारत एक्सप्रेस और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

पीएम मोदी

PM Modi MP visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम ने रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खुजराहो- भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रसे, धारवाड़ - बेंगलुरू वंदे भारत एक्सप्रेस और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे।

इस दौरान पीएम मोदी ने स्कूली छात्रों और ट्रेन स्टाफ से बातचीत की। इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, मैं वंदे भारत ट्रेन का गोवा में स्वागत करता हूं। सबसे तेज़ कनेक्टिविटी होने के कारण पर्यटन और व्यापार के लिए जो लोग मुबंई जाते हैं, उनके लिए वंदे भारत ट्रेन बहुत अच्छी रहेगी। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश में स्वागत करता हूं।

ट्रेनों के बारे में विस्तार से जानिए
  • रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर को भोपाल से जोड़ेगी। इससे, भेड़ाघाट, पचमढ़ी, सतपुड़ा आदि पर्यटन स्थलों की ओर आवाजाही सुलभ होगी। यह ट्रेन इस मार्ग की मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग 30 मिनट तेज होगी।
  • खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस इंदौर और खजुराहो को भोपाल से जोड़ेगी। इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो, पन्ना जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को लाभ मिलेगा। यह ट्रेन इस मार्ग पर सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन की तुलना में लगभग 2.30 घंटे तेज होगी।
  • मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी।
  • धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहरों धारवाड़, हुबली और दावणगेरे को राज्य की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ेगी। यह ट्रेन इस मार्ग की मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग 30 मिनट अधिक गति से चलेगी।
  • हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत होगी। वर्तमान की सबसे तेज ट्रेन की तुलना में, यात्रा के लगभग एक घंटे और पच्चीस मिनट के समय को बचाने में मदद करेगी।

End Of Feed