पीएम मोदी ने 9 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, बोले- आसान होगी यात्री, अमृत काल में बने नए स्टेशन 'अमृत भारत स्टेशन' कहलाएंगे
Vande Bharat Express Trains: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 वंदे भारत ट्रेनों के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों से कनेक्टिविटी में भी काफी सुधार होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अमृत काल में बने नए स्टेशन 'अमृत भारत स्टेशन' कहलाए जाएंगे।
Vande Bharat Express Trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 9 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। जिससे सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों की कुल संख्या 34 हो गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज शुरू की जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों से कनेक्टिविटी में भी काफी सुधार होगा। पूरे भारत में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी और यात्रा में आसानी पर ध्यान केंद्रित कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्रा में लगने वाला समय कम से कम हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बुनियादी ढांचागत विकास 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं से मेल खाता है और देश अब यही चाहता है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरी झंडी दिखाने के समारोह में कहा कि पिछले 9 वर्षों में, पीएम मोदी ने रेलवे प्रणाली को असाधारण रूप से बदल दिया है। आज रेलवे स्टेशन नई सुविधाओं के साथ साफ-सुथरे हैं। नौ ट्रेनें 11 राज्यों - राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी।
पीएम ने कहा कि 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली नौ ‘वंदे भारत’ रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि वह दिन दूर जब ये रेलगाड़ियां देश के हर हिस्से को जोड़ेंगी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वंदे भारत ट्रेन की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और देश के हर हिस्से में इसकी मांग हो रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश में आधुनिक कनेक्टिविटी विस्तार का यह अभूतपूर्व अवसर है। इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की यह गति और स्केल 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं से बिल्कुल मैच कर रही हैं और यही आज का भारत चाहता है। आज जिन ट्रेनों को शुरू किया गया है, वे पहले की तुलना में ज्यादा आधुनिक और आरामदायक हैं। ये वंदे भारत ट्रेनें नए भारत के नए जोश, नए उत्साह और नई उमंग का प्रतीक है। हम सभी जानते हैं कि ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं जो पिछले कई सालों से विकसित नहीं हुए हैं। इन स्टेशनों को विकसित करने का काम चल रहा है। अमृत काल में बने नए स्टेशन 'अमृत भारत स्टेशन' कहलाए जाएंगे।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने का कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 वर्षों में रेलवे सिस्टम में अभूतपूर्व परिवर्तन किया है। आज स्टेशन साफ हैं। नई सुविधाएं दी जा रही हैं। देशभर में रेलवे स्टेशनों की पुरानी व्यवस्था को बदलकर आज की और भविष्य की जरूरतों के अनुसार नवनिर्माण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ महीनों पहले अमृत भारत स्टेशन की 508 स्टेशन का भूमिपूजन किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited