PM ने वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, मुंबई से शिरडी और सोलापुर का इतना होगा किराया
Vande Bharat Train : मुंबई-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस भारत के सबसे संरक्षित मंदिर शहरों में से एक और नासिक, त्र्यंबकेश्वर और शनि सिंगणापुर के अन्य तीर्थस्थलों तक की 343 किलोमीटर की यात्रा करने में 5 घंटे 25 मिनट का समय लेगी, जो वर्तमान में लगने वाले समय से लगभग दो घंटा कम है।

मुंबई में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते पीएम मोदी।
ट्रेनों को हरी झंडी दिखाए जाते समय पीएम के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले मौजूद थे। दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि पहली बार दो वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखाई गई है। ये दोनों ट्रेनें मुंबई और पुणे जैसे वित्तीय केंद्रों से अन्य स्थानों को जोडे़ंगी। इनसे छात्र, सर्विस सेक्टर के लोग, किसान और श्रद्धालु लाभान्वित होंगे।
संबंधित खबरें
पीएम ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन आधुनिक भारत की शानदार तस्वीर पेश करती है। यह भारत की रफ्तार एवं क्षमता दिखाती है। जिस रफ्तार से वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जा रही है, आप उसे देख सकते हैं। अब तक 10 वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत हो गई है।
840 रुपये और 1670 रुपये किरायाउन्होंने कहा कि सीएसएमटी से साईनगर शिरडी के लिए कैटरिंग सेवा के बिना एक तरफ की यात्रा का टिकट चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए क्रमश: 840 रुपये और 1670 रुपये होगा, जबकि खानपान सेवा के साथ टिकट की कीमत क्रमशः 975 रुपये और 1840 रुपये होगी। मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस देश की वाणिज्यिक राजधानी और प्रमुख कपड़ा शहर के बीच 455 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। इससे दोनों शहरों के बीच सम्पर्क में सुधार होगा और सोलापुर में सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढरपुर और पुणे जिले में आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों की यात्रा करने में सुविधा भी होगी।
तीर्थस्थलों तक पहुंच हुई आसानमुंबई-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस भारत के सबसे संरक्षित मंदिर शहरों में से एक और नासिक, त्र्यंबकेश्वर और शनि सिंगणापुर के अन्य तीर्थस्थलों तक की 343 किलोमीटर की यात्रा करने में 5 घंटे 25 मिनट का समय लेगी, जो वर्तमान में लगने वाले समय से लगभग दो घंटा कम है। मौजूदा सुपरफास्ट ट्रेन मुंबई-सोलापुर की दूरी तय करने में 7 घंटे 55 मिनट का समय लेती हैं, वंदे भारत दादर, कल्याण, पुणे और कुर्दुवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव के साथ इसे साढ़े 6 घंटे में पूरा करेगी।
‘महाराष्ट्र में चार वंदे भारत ट्रेनें होंगी’सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस सीएसएमटी से शाम 4.05 बजे रवाना होगी और रात 10.40 बजे सोलापुर पहुंचेगी, जबकि यह सोलापुर से सुबह 6.05 बजे रवाना होकर दोपहर 12.35 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। यह बुधवार को सीएसएमटी से और बृहस्पतिवार को सोलापुर से नहीं चलेगी। सीआर अधिकारियों ने कहा कि सीएसएमटी-साईनगर शिरडी ट्रेन, देश की 10वीं वंदे भारत ट्रेन होगी, यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। सीआर अधिकारी ने कहा, ‘महाराष्ट्र में चार वंदे भारत ट्रेनें होंगी।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

आज की ताजा खबरें 26 मई 2025 Live: जयशंकर ने की कनाडा की विदेश मंत्री से बात... आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति का संदेश लेकर भारतीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा फ्रांस

'बांग्लादेश में दो चिकन नेक, एक में भी पैदा हुआ व्यवधान तो...', हिमंत बिस्वा सरमा ने दिखाया आईना

नीति आयोग की बैठक से गायब रहे नीतीश कुमार; तेजस्वी बोले- BJP-JDU को बिहार की कोई चिंता नहीं

PM मोदी की अध्यक्षता में NDA के CMs की बैठक, ऑपरेशन सिंदूर और जातिगत जनगणना पर मिला सबका साथ; बड़ी बातें

हम जातिगत राजनीति नहीं करते, पर वंचितों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना जरूरी: जेपी नड्डा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited