देश को मिली आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तेलंगाना (Telangana) को खास सौगात दी है। पीएम मोदी ने तेलंगाना के सिकंदराबाद से वर्चुअली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर मौजूद रहे जहां से वंदे भारत ट्रेन रवाना हुई। ये आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी और लगभग 700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
संबंधित खबरें

पीएम ने दी बधाई

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, 'उत्सवों के इस माहौल में आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को एक भव्य उपहार मिल रहा है। 'वंदे भारत एक्सप्रेस' एक प्रकार से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की साझी विरासत को जोड़ने वाली है। मैं दोनों प्रदेशों के लोगों को वंदे भारत ट्रेन की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। वंदे भारत ट्रेन नए भारत के संकल्पों और सामर्थ्य का प्रतीक है। ये उस भारत का प्रतीक है, जो तेज बदलाव के रास्ते पर है। ऐसा भारत, जो अपने सपनों और अपनी आकांक्षाओं को लेकर अधीर है। ऐसा भारत, जो तेजी से चलकर अपने लक्ष्य तक पहुंचना चाहता है।'
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed