Bengaluru: दक्षिण को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, भारत गौरव ट्रेन को भी PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Bengaluru: पीएम मोदी ने जिस वंदे भारत एक्सप्रेस को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई है, वो देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। इसके अलावा, पीएम मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई है। इसके बाद पीएम मोदी और कई विकास कार्यों का आज कर्नाटक में उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी ने बेंगलुरु में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Bengaluru: स्वदेशी तकनीकी से बनी सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की नई ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केएसआर बेंगलुरु स्टेशन से शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेन एमजीआर बेंगलुरु से चेन्नई सेंट्रल के बीच चलेगी। इसके साथ ही केएसआर बेंगलुरु-वाराणसी, भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर पीएम ने रवाना किया।

संबंधित खबरें

वंदे भारत की टाइमिंग

संबंधित खबरें

देश की आईटी राजधानी बेंगलुरुसे चेन्नई के बीच चलने वाली नई वंदे भारत ट्रेन नंबर 06507 केएसआर बेंगलुरु - एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच चलेगी। यह ट्रेन 11 नवंबर 2022 को केएसआर बेंगलुरु से सुबह 10:25 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 05:20 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन चेन्नई से सुबह 5.50 बजे चलेगी जो 12.20 के करीब बेंगलुरु पहुंचेगी। फिर वापस 13.05 बजे ये बेंगलुरु से खुलेगी और 19.30 पर चेन्नई पहुंचेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed