PM Modi Foreign Trip: पीएम मोदी करेंगे जापान और ऑस्ट्रेलिया का दौरा, जी7 और क्वाड शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग
PM Modi Foreign Trip: पीएम मोदी मोदी जी7 के शिखर सम्मेलन के लिए 19 से 21 मई तक जापानी शहर हिरोशिमा में रहेंगे। यहां वो विश्व के कई नेताओं से मिलेंगे। कई मुद्दों पर चर्चा होगी।विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी जी7 सत्रों में भागीदार देशों के साथ शांति, स्थिरता और धरती की समृद्धि; तथा खाद्यान्न, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा जैसे विषयों पर अपने विचार प्रकट करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 से 24 मई तक जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर जाएंगे
- इस महीने तीन देशों की यात्रा करेंगे पीएम मोदी
- जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे पीएम मोदी
- अमेरिका के राष्ट्रपति से भी होगी मुलाकात
PM Modi Foreign Trip: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने तीन देशों की यात्रा पर विदेश जाने वाले हैं। पीएम मोदी 19 से 24 मई तक जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
जापान दौरा
पीएम मोदी मोदी जी7 के शिखर सम्मेलन के लिए 19 से 21 मई तक जापानी शहर हिरोशिमा में रहेंगे। यहां वो विश्व के कई नेताओं से मिलेंगे। कई मुद्दों पर चर्चा होगी।विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी जी7 सत्रों में भागीदार देशों के साथ शांति, स्थिरता और धरती की समृद्धि; तथा खाद्यान्न, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा जैसे विषयों पर अपने विचार प्रकट करेंगे।
पापुआ न्यू गिनी दौरा
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि मोदी जापान से पोर्ट मोरेस्बी की यात्रा करेंगे। यहां वो 22 मई को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे के साथ संयुक्त रूप से फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। यहां दोनों देशों के बीच के संबंधों को मजबूत करने पर बात होगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरा
पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहेंगे। यहां ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा- "शिखर सम्मेलन नेताओं को भारत-प्रशांत क्षेत्र में विकास के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करने और मुक्त, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत के लिए अपनी दृष्टि को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'पाकिस्तान से नहीं हुई कोई बातचीत', जयशंकर बोले- हमने कभी नहीं रोका व्यापार
जलगांव ट्रेन हादसा: मृतकों की संख्या 13 पहुंची, रेलवे ने किया पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान
आज की ताजा खबर 23 जनवरी 2025 हिंदी समाचार LIVE Updates: जलगांव ट्रेन दुर्घटना में रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान...गरियाबंद मुठभेड़ में दो और नक्सलियों के शव बरामद
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार दिखेगी सेना के तीनों अंगों की संयुक्त झांकी
कर्नाटक एक्सप्रेस के चालक को क्यों नहीं दिखी पटरी पर यात्रियों की भीड़, कारण का चल गया पता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited