पीएम मोदी ने दिवाली से पहले वाराणसी को दी 6100 करोड़ की सौगात, बताया कि काशी में क्या-कुछ बदला

PM Modi in Kashi: पीएम मोदी ने दीपावली से ठीक पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 6 हजा 100 करोड़ रुपये की परियोजनताओं की सौगात दी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि पिछले 10 वर्षों में काशी में बड़े बदलाव हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में आरजे शंकरा नेत्र अस्पताल का लोकार्पण किया।

वाराणसी में पीएम मोदी।

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 6,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें 90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आरजे शंकर नेत्र अस्पताल का उद्घाटन भी शामिल है। पीएम ने वाराणसी में आरजे शंकर नेत्र अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर एक सभा को संबोधित किया।

आरजे शंकर नेत्र अस्पताल को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने कहा, 'इस पावन महीने में काशी आना एक पुण्य अनुभूति का अवसर होता है। यहां अपने काशीवासी तो हैं ही, संतजनों और परोपकारियों का भी संग है। इससे सुखद संयोग और क्या हो सकता है। अभी मुझे परम पूज्य शंकराचार्य जी के दर्शन का, प्रसाद पाने का और आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है।'

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा, 'आरजे शंकर नेत्र अस्पताल वाराणसी और इस क्षेत्र के अनेकों लोगों के जीवन से अंधकार दूर करेगा, उन्हें प्रकाश की ओर ले जाएगा। ये अस्पताल बुजुर्गों की भी सेवा करेगा और बच्चों को भी रोशनी देगा। यहां बहुत बड़ी संख्या में गरीबों को मुफ्त इलाज मिलने वाला है। ये अस्पताल, यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लेकर आया है।'

End Of Feed