नीलाम किए जाएंगे PM मोदी को मिले तोहफे, प्राप्त धनराशि नमामि गंगे पहल में की जाएगी दान

PM Modi Gifts Auction: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से उन स्मृति चिन्हों के लिए बोली लगाने का आग्रह किया जो उन्हें मिले हैं और जिनकी अब नीलामी की जा रही है।

पीएम मोदी को मिले उपहाक की होगी नीलामी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लोगों से उन स्मृति चिन्हों के लिए बोली लगाने का आग्रह किया जो उन्हें मिले हैं और जिनकी अब नीलामी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इनसे प्राप्त राशि का उपयोग 'नमामि गंगे' पहल के लिए किया जाएगा। पीएम मोदी ने एक्स पर कहा कि हर साल, मैं सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान प्राप्त विभिन्न स्मृति चिन्हों की नीलामी करता हूं। नीलामी से प्राप्त राशि नमामि गंगे पहल में जाती है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस साल की नीलामी शुरू हो गई है। जो स्मृति चिन्ह आपको दिलचस्प लगे, उसके लिए बोली लगाएं!

जानिए कितने तोहफों की होगी नीलामीबता दें, नमामि गंगे गंगा नदी के संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए सरकार की एक पहल है। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी को पिछले एक साल में तोहफे में मिली करीब 600 वस्तुएं नीलाम की जाएंगी। जिन वस्तुओं का आधार मूल्य सबसे ज्यादा रखा गया है, उनमें पैरालिंपिक कांस्य पदक विजेता नित्या श्री सिवन और सुकांत कदम के बैडमिंटन रैकेट के अलावा रजत पदक विजेता योगेश खातुनिया का डिस्कस शामिल है। इनका आधार मूल्य 5.50 लाख रुपये के आसपास तय किया गया है।

End Of Feed