CBSE Board Result : उत्तीर्ण हुए छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प पर जताया गर्व
CBSE Board Result : सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट घोषित होते ही पीएम ने ट्वीट किया और लिखा कि, 'मैं उन सभी #ExamWarriors को बधाई देता हूं जिन्होंने सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।
CBSE Board Result : सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए। रिजल्ट आते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तीर्ण हुए छात्रों को बधाई दी। पीएम ने उन्हें 'एग्जाम वॉरियर्स' की संज्ञा दी और कहा कि जो छात्र महसूस करते हैं कि वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, उनके पास अभी आगे देखने के लिए काफी कुछ है, क्योंकि एक परीक्षा किसी व्यक्ति को परिभाषित नहीं करती है। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में कुल 87.33 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। 99.91% परिणाम के साथ त्रिवेंद्रम सबसे ज्यादा स्कोर करने वाला क्षेत्र बना। हालांकि बेंगलुरू, चेन्नई और दिल्ली को क्रमश: दूसरे, तीसरे व चौथे पायदान से संतोष करना पड़ा
पीएम मोदी ने ट्वीट में क्या लिखा
रिजल्ट घोषित होते ही पीएम ने ट्वीट किया और लिखा कि, 'मैं उन सभी #ExamWarriors को बधाई देता हूं जिन्होंने सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। मुझे इन युवाओं की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प पर गर्व है। मैं उनके माता-पिता और शिक्षकों को भी युवाओं की सफलता में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए बधाई देता हूं।'
वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है कि 'मैं उन मेधावी युवाओं से कहना चाहूंगा जो महसूस करते हैं कि वे 12वीं कक्षा की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे आपके पास आने वाले समय में आगे देखने के लिए बहुत कुछ है। परीक्षाओं का एक सेट आपको परिभाषित नहीं करता है। अपनी प्रतिभा का उन क्षेत्रों में उपयोग करें जिनके बारे में आप उत्साहित हैं। आप चमकेंगे !'
आंकड़ों पर भी डालें नजर
सीबीएसई बोर्ड ने 15 फरवरी से 21 मार्च तक 10वीं परीक्षा का आयोजन कराया था, जिसमें 21,86,940 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जबकि, 15 फरवरी से लेकर पांच मार्च तक 12वीं की परीक्षा का आयोजन कराया था, जिसमें 16,96,770 छात्रों ने परीक्षा दी थी। बता दें कि इस तरह से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में कुल 38, 83,710 परीक्षार्थी शामिल हुए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited