CBSE Board Result : उत्‍तीर्ण हुए छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्‍प पर जताया गर्व

CBSE Board Result : सीबीएसई बोर्ड का रिजल्‍ट घोषित होते ही पीएम ने ट्वीट किया और लिखा कि, 'मैं उन सभी #ExamWarriors को बधाई देता हूं जिन्होंने सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी।

CBSE Board Result : सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए। रिजल्‍ट आते ही प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्‍तीर्ण हुए छात्रों को बधाई दी। पीएम ने उन्‍हें 'एग्जाम वॉरियर्स' की संज्ञा दी और कहा कि जो छात्र महसूस करते हैं कि वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, उनके पास अभी आगे देखने के लिए काफी कुछ है, क्योंकि एक परीक्षा किसी व्यक्ति को परिभाषित नहीं करती है। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में कुल 87.33 प्रतिशत छात्र उत्‍तीर्ण हुए हैं। 99.91% परिणाम के साथ त्रिवेंद्रम सबसे ज्‍यादा स्कोर करने वाला क्षेत्र बना। हालांकि बेंगलुरू, चेन्नई और दिल्ली को क्रमश: दूसरे, तीसरे व चौथे पायदान से संतोष करना पड़ा

पीएम मोदी ने ट्वीट में क्‍या लिखा

रिजल्‍ट घोषित होते ही पीएम ने ट्वीट किया और लिखा कि, 'मैं उन सभी #ExamWarriors को बधाई देता हूं जिन्होंने सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। मुझे इन युवाओं की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प पर गर्व है। मैं उनके माता-पिता और शिक्षकों को भी युवाओं की सफलता में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए बधाई देता हूं।'

वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है कि 'मैं उन मेधावी युवाओं से कहना चाहूंगा जो महसूस करते हैं कि वे 12वीं कक्षा की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे आपके पास आने वाले समय में आगे देखने के लिए बहुत कुछ है। परीक्षाओं का एक सेट आपको परिभाषित नहीं करता है। अपनी प्रतिभा का उन क्षेत्रों में उपयोग करें जिनके बारे में आप उत्‍साहित हैं। आप चमकेंगे !'

End Of Feed