होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

PM Modi Gujarat Visit: गुजरात में पीएम मोदी ने Mission LiFE किया लॉन्च, कहा- जीवनशैली में बदलाव का प्रयास करें

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में हैं। पीएम बुधवार को गुजरात पहुंचे थे, जहां करोड़ों की विकास योजनाओं का उन्होंने शिलांन्यास और उद्घाटन किया था। गुजरात के बाद पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे पर चले जाएंगे, फिर पीएम उत्तरप्रदेश के दौरे पर चले जाएंगे।

pm modi mission lifepm modi mission lifepm modi mission life

पीएम मोदी ने मिशन लाइफ अभियान किया लॉन्च

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी ने गुरुवार को गुजरात में मिशन लाइफ (Mission LiFE) को लॉन्च किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवडिया में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की उपस्थिति में इस मिशन का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम सबको पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को अपनाना होगा। हमें अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा- "मिशन लाइफ का मंत्र है ‘Lifestyle For Environment’। मिशन लाइफ मानता है कि अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव करके पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है। मिशन लाइफ P3 (Pro-Planet People) की अवधारणा को मजबूत करेगा। मिशन लाइफ धरती के लोगों को 'Pro-Planet People' से जोड़ता है, उनको अपने विचार से समाहित करके एक कर देता है। ये Lifestyle of the planet, for the planet and by the planet, के मूल सिद्धांत पर चलता है।"

पीएम मोदी ने पर्यावरण को बचाने पर जोर देते हुए कहा कि हम में से कुछ लोग अपने एसी को 16 या 18 डिग्री पर चलना पसंद करते हैं और फिर कंबल का भी इस्तेमाल करते हैं। गिरते तापमान के साथ, ऊर्जा की खपत भी बढ़ जाती है। हमें एयर कंडीशनर को ऐसे तापमान पर रखने की कोशिश करनी चाहिए जो हमें कंबल के बिना सुखद महसूस कराए। हम में से कुछ लोग जिम में वर्कआउट करना पसंद करते हैं लेकिन उस वर्कआउट के लिए हम ड्राइव करते हैं और एक्सरसाइज सेंटर तक पहुंचते हैं। हम पैदल क्यों नहीं चल सकते या साइकिल का उपयोग क्यों नहीं कर सकते?

End Of Feed