हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें- 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट बोले पीएम मोदी
यह रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इनमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा शामिल हैं।
मोदी ने रोजगार मेले में 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा
- पीएम मोदी ने रोजगार मेले में बांटे नियुक्ति पत्र
- 70 हजार से ज्यादा युवाओं को मिली नौकरी
- कई विभागों में युवाओं को मिली नौकरी
पीएम मोदी ने आज देशभर के 71 हजार युवाओं को रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान उन्होंने उन्हें संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को मिला 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान, कुवैत ने द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया सम्मानित
रोजगार मेले में बांटे नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'रोजगार मेला' के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 71,000 से अधिक कर्मियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "आज आपके जीवन की नई शुरुआत हो रही है। आपकी वर्षों की मेहनत सफल हुई है। 2024 का ये साल आपको और आपके परिजनों को नई खुशियां देकर जा रहा है। मैं आप सभी को बधाई देता हूं। पिछले दस सालों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थाओं में सरकारी नौकरी देने का अभियान चल रहा है। आज भी 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। बीते डेढ़ साल में करीब दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। ये अपने आप में रिकॉर्ड है। आज भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है। वो हर सेक्टर में अपना परचम लहरा रहा है। भारत के युवाओं की क्षमता और प्रतिभा का पूरा उपयोग हमारी सरकार की प्राथमिकता है।"
पीएम मोदी का संबोधन
उन्होंने आगे कहा कि अंतरिक्ष से लेकर रक्षा तक, पर्यटन से लेकर वेलनेस तक, आज भारत हर क्षेत्र में प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। राष्ट्र में सच्चा विकास सुनिश्चित करने के लिए हमें 'युवा प्रतिभा' को निखारने की जरूरत है और यह जिम्मेदारी वास्तव में शिक्षा प्रणाली पर है। पहले पाबंदियों के कारण जो शिक्षा व्यवस्था छात्रों पर बोझ बन जाती थी, वो अब उन्हें नए विकल्प दे रही है। अटल टिंकरिंग लैब्स और आधुनिक पीएम श्री स्कूलों के जरिए बचपन से ही इनोवेटिव माइंडसेट को गढ़ा जा रहा है। आज यहां हजारों बेटियों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। आपकी सफलता दूसरी महिलाओं को प्रेरित करेगी। हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें।
गिनाई सरकार की उपलब्धियां
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के लिए शिक्षा में एक महत्वपूर्ण बाधा थी। हालांकि हमने इस अंतर को पाटने के लिए अपनी नीतियों में क्रांति ला दी है। आज छात्र 13 भाषाओं में से किसी एक में परीक्षा देना चुन सकते हैं। भारत ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है। हमें इस संकल्प पर भरोसा है इस लक्ष्य की प्राप्ति का विश्वास है। आज भारत का युवा नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है और वो हर सेक्टर में अपना परचम लहरा रहा है। आज हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं।
IANS से इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमले के आरोपियों को मिली जमानत, BRS का दावा- आरोपी सीएम रेड्डी का करीबी
गुजरात के कच्छ में फिर आए भूकंप के झटके, फैली दहशत, 3.7 मापी गई तीव्रता
महाकुंभ और क्रिसमस के लिए रेलवे की सौगात, यात्रियों के लिए खास इंतजाम, बेंगलुरू से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
पीलीभीत में एक साथ तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर, पंजाब में हमला कर भाग आए थे UP; पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर
रिपब्लिक डे परेड में दिल्ली की झांकी शामिल नहीं करने पर बिफरे केजरीवाल, केंद्र को जमकर सुनाया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited