PM Modi Himachal Visit: हिमाचल को 3650 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी, बिलासपुर में करेंगे एम्स का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (5 October) को हिमाचल प्रदेश का दौरे पर रहेंगे। जहां वह बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का उद्घाटन करेंगे और साथ ही 3,650 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही यहां वो जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। जहां वो कई परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे। इस दौरान वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी हिमाचल के बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम बिलासपुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएमओ के अनुसार कुल मिलाकर पीएम 3,650 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला और उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कुल्लू के ढालपुर मैदान में कुल्लू दशहरा समारोह में भी शामिल होंगे।

क्या है कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-105 पर पिंजौर से नालागढ़ तक करीब 31 किलोमीटर लंबी परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जिस पर 1,690 करोड़ रुपये का खर्च आएगा है। चार लेन के इस राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग 18 किमी का हिस्सा हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत आता है और शेष भाग हरियाणा में पड़ता है। यह राजमार्ग हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक केंद्र नालागढ़-बद्दी में बेहतर परिवहन सुविधा सुनिश्चित करेगा और क्षेत्र में औद्योगिक विकास को भी गति देगा। साथ ही यह राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।

End Of Feed