Exit Poll के बाद एक्शन में PM मोदी, आज बुलाई 7 बैठकें, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री आज 7 बैठकें करेंगे। पीएम मोदी की ये बैठकें विभिन्न विषयों पर होंगी। पहली बैठक चक्रवात के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए होगी। इसके बाद, वह देश में हीटवेव की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे 7 बैठकें
PM Modi Third Term: भीषण गर्मी में कमरतोड़ चुनाव प्रचार, विवेकानंद स्मारक पर 45 घंटे ध्यान लगाने और सभी एग्जिट पोल में उनके तीसरे कार्यकाल के लिए भारी जनादेश की भविष्यवाणी के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पीएमओ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर काम पर लौट आए। प्रधानमंत्री आज 7 बैठकें करेंगे। पीएम मोदी की ये बैठकें विभिन्न विषयों पर होंगी। पहली बैठक चक्रवात के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए होगी। इसके बाद, वह देश में हीटवेव की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे। वह विश्व पर्यावरण दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारियों की समीक्षा के लिए भी बैठक करेंगे। इसके बाद वह 100 दिवसीय कार्यक्रम के एजेंडे की समीक्षा के लिए एक लंबी विचार-विमर्श बैठक करेंगे। बता दें कि अपने मेगा चुनाव अभियान की शुरुआत करने से पहले, पीएम मोदी ने शीर्ष नौकरशाही से कहा था कि अंतराल अवकाश के लिए उनका होमवर्क मोदी 3.0 के पहले 100 दिनों में लिए जाने वाले निर्णयों की तैयारी करना है।
कई विषयों पर होगी चर्चा
पीएम मोदी उन्हें यह स्पष्ट कर दिया कि सभी कठिन निर्णय उनकी सरकार के पहले 100 दिनों में लिए जाएंगे और वे 2029 के चुनावों से पहले अंतिम 100 दिनों का इंतज़ार नहीं करेंगे। नौकरशाही ने यह तय कर लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी को पहले 100 दिनों में क्या फैसले लेने हैं, लेकिन उन्हें यह भी पता है कि अब से भाजपा के सबसे बड़े नेता के विकसित भारत विजन पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रमुख पदों पर नियुक्तियों में केवल योग्यता और प्रदर्शन ही मायने रखेगा। इस संदर्भ में, शायद अगस्त 2024 में नए मंत्रिमंडल के गठन और जुलाई के पहले सप्ताह में केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे। पहली नियुक्तियां शायद प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की होंगी, जो क्रमशः प्रशासन और राष्ट्रीय सुरक्षा-खुफिया के लिए प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपरिहार्य हैं। इस महीने जिन प्रमुख नियुक्तियों की आवश्यकता है, उनमें नए सेना प्रमुख और खुफिया ब्यूरो के निदेशक का महत्वपूर्ण पद शामिल है।
पीएम मोदी का विजन विकसित भारत पर आधारित
पीएम मोदी का विकसित भारत विजन आत्मनिर्भर भारत पर आधारित है, इसलिए मोदी 3.0 का फोकस भारत के सैन्य-औद्योगिक परिसर के विकास पर होगा, जिसमें आत्मनिर्भरता और घरेलू विनिर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी। इस बात के पुख्ता संकेत हैं कि घरेलू सैन्य-नागरिक विनिर्माण को प्रोत्साहित किया जाएगा और भारतीय प्लेटफॉर्म और भारतीय आईपी को प्राथमिकता दी जाएगी। पीएमओ के अधिकारियों ने मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण के बाद अगले 100 दिनों के लिए एजेंडा तैयार कर लिया है, जिसमें पीएम मोदी की सलाह के आधार पर सुधार किया जा रहा है। राजनीतिक रूप से, एनडीए घोषणापत्र को सम्पूर्ण रूप से क्रियान्वित किया जाएगा और कूटनीतिक रूप से प्रधानमंत्री मोदी 13 जून को जी-7 में भाग लेने के समय विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के अब तक के सबसे वरिष्ठ और सबसे सफल नेता होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
J&K Encounter:कश्मीर के जबरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
Bulldozer justice: 'बुलडोजर जस्टिस अस्वीकार्य', CJI के रूप में डीवाई चंद्रचूड़ का अंतिम फैसला
आज की ताजा खबर 10 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: क्या खत्म होने वाली है यूक्रेन में जंग? ट्रंप और पुतिन के बीच हो रही 'सीक्रेट बातचीत'!, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान
बिहार: स्टेशन पर ट्रेन की शंटिंग के वक्त बफर के बीच फंसने से रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत
Punjab State Dear Lottery Jackpot: पंजाब लॉटरी में किसने जीता पहला इनाम, किसके हाथ लगा 3 करोड़ का जैकपॉट?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited