Modi in Varanasi: बनारस में पीएम मोदी, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना; देखें अद्भुत तस्वीरें

Prime Minister Modi Visit Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। बनारस पहुंचते ही हवाई अड्डे पर सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने रोड शो किया और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिन में दूसरी बार वाराणसी पहुंचे।

PM Modi in Varanasi

वाराणसी में पीएम मोदी।

Varanasi News: वाराणसी संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत भाजपा के कई प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया। बनारस पहुंचकर पीएम मोदी ने रोड शो किया और फिर काशी विश्वनाथ मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन किए।

बनारस में पीएम मोदी का शानदार स्वागत

वाराणसी पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता, पार्टी पदाधिकारी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डे पर भी मौजूद थे। पार्टी ने उनके स्वागत की अभूतपूर्व तैयारी की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे।

वाराणसी दौरे में पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां मौजूद रहे।

काशी विश्वनाथ मंदिर से बाहर के दृश्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रोड शो भी किया। महिलाओं और बच्चों समेत स्थानीय लोग ढोल-नगाड़ों के बीच गुलाब की पंखुड़ियां बरसाते नजर आए। प्रधानमंत्री रोड शो के दौरान गिलट बाजार स्थित अतुलानंद स्कूल, भोजूबीर तिराहा, कचहरी चौराहा, गोलघर तिराहा, पुलिस लाइन तिराहा, सांस्कृतिक संकुल, हुकुलगंज, चौकाघाट, संपूर्णानंद मुख्य द्वार, जगतगंज स्थित प्रदीप होटल, लहुराबीर, राम कटोरा तिराहा, पिपलानी कटरा और कबीर चौरा भी गए।

प्रधानमंत्री जब करीब 28 किलोमीटर लंबे रोड शो के लिए हवाईअड्डे से बाहर निकले तो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ काशी की उत्साहित जनता सड़कों पर कतार में खड़ी हो गयी। वाराणसी जिला और महानगर इकाई ने प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 38 स्वागत स्थल बनाए थे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे तथा अपने दौरे के दूसरे दिन 10 मार्च को वह सुबह करीब 10 बजे बरेका हेलीपैड से आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited