क्या है ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन? पीएम मोदी जिसका आज करेंगे उद्घाटन
Pravasi Bharatiya Divas: पीएम मोदी आज ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। ओडिशा में पहली बार ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। उद्घाटन सत्र में प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को भी प्रधानमंत्री रिमोट कंट्रोल से रवाना करेंगे। यह कार्यक्रम ओडिशा सरकार के नेतृत्व में हो रहा है।

पीएम मोदी।
Pravasi Bharatiya Divas conference: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 18 वें ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस साल सम्मेलन का विषय 'विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान' है। पीएम मोदी प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा को भी हरी झंडी दिखाएंगे। सम्मेलन की मुख्य अतिथि त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू होंगी। क्रिस्टीन कार्ला कंगालू सम्मेलन को वर्चुअल मोड में संबोधित करेंगी।
‘प्रवासी भारतीय दिवस’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
सम्मेलन की शुरुआत 8 जनवरी को युवा प्रवासी भारतीय दिवस से हुई। इस दौरान अमेरिकी साप्ताहिक न्यूज मैगजीन न्यूजवीक के सीईओ और सह-संस्थापक देव प्रगद मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के लिए 70 देशों के प्रतिनिधि ओडिशा पहुंचे हैं। सम्मेलन 10 जनवरी तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसके समापन सत्र में शामिल हो ‘भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025’ प्रदान करेंगी।
ओडिशा में पहली बार ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम ओडिशा सरकार के नेतृत्व में हो रहा है, जिसमें सात हजार से अधिक प्रवासी भारतीय शिरकत करेंगे।
प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के तहत इसका संचालन किया जा रहा
उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को भी रिमोट कंट्रोल से रवाना करेंगे। ये भारतीय प्रवासियों के लिए स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन है, जो दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलेगी और सवारियों को तीन सप्ताह तक कई पर्यटक स्थलों तक ले जाएगी। विदेश मंत्रालय की प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के तहत इसका संचालन किया जा रहा है।
बता दें, 9 जनवरी 1915 को महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत आए थे इसलिए भारतीय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें दुनियाभर में रह रहे भारतीय शिरकत करते हैं और अपने अनुभव एक-दूसरे के साथ साझा करते हैं। यह कार्यक्रम में 2003 से मनाया जा रहा है, जिसमें प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों की बात होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

तहव्वुर राणा से मुंबई पुलिस ने आठ घंटे तक की पूछताछ; जानिए आतंकी ने सवालों के क्या जवाब दिए

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन; आतंकी ठिकाने को किया भंडाफोड़; भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

जनजाति को आदिवासी कहना नहीं माना जाएगा अपराध; झारखंड हाईकोर्ट ने कर दी ये बड़ी टिप्पणी

'सबको प्यारी होती है जान...', CM अब्दुल्ला का छलका दर्द, पर्यटकों से बोले- हालात देखकर करें फैसला

Ranya Rao: 'गोल्ड स्मगलिंग केस' में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को झटका, हाईकोर्ट ने जमानत की खारिज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited