पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी- Delhi Mumbai Expressway का उद्घाटन कर बोले PM मोदी

Delhi Mumbai Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार दोपहर को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के एक हिस्से का उद्घाटन किया। एक्सप्रेस वे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड को 12,150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। पीएम मोदी ने इस दौरान एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया।

Delhi Mumbai Expressway: पीएम मोदी (PM Modi) ने रविवार को राजस्थान में दौसा से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया। इस खंड के शुरू हो जाने के बाद दिल्ली से जयपुर तक की यात्रा पांच की जगह लगभग तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी।

संबंधित खबरें

क्या कहा पीएम ने

संबंधित खबरें

इस एक्सप्रेसवे के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी। पीएम ने कहा- "दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और Western Dedicated Freight Corridor, ये राजस्थान की, देश की प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनने वाले हैं। ये प्रोजेक्ट्स, आने वाले समय में राजस्थान सहित इस पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाले हैं। इस आधुनिक कनेक्टिविटी का लाभ सरिस्का टाइगर रिजर्व, केवलादेव और रणथम्भोर नेशनल पार्क, जयपुर, अजमेर जैसे अनेक पर्यटक स्थलों को भी होगा। देश और विदेश के पर्यटकों के लिए राजस्थान पहले ही आकर्षक रहा है, अब इसका आकर्षण और बढ़ जाएगा।"

संबंधित खबरें
End Of Feed