Shivamogga Airport: PM मोदी बोले-कर्नाटक की परंपरा और तकनीक का मेल है शिवमोगा एयरपोर्ट
Inauguration of Shivamogga Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक में नए शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट राज्य की परंपरा एवं तकनीक दोनों का दर्शन कराता है। यह कर्नाटक के युवाओं के सपनों की एक नई यात्रा है। इस मौके पर राज्य के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद थे।
शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी।
Inauguration of Shivamogga Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक में नए शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। कमल के आकार में बने इस एयरपोर्ट को राज्य के लोगों को सौंपते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हवाईअड्डा भव्य एवं सुंदर है। इस एयरपोर्ट पर हमें राज्य की परंपरा और तकनीक दोनों के दर्शन होते हैं। पीएम ने कहा कि यह केवल एक एयरपोर्ट नहीं है बल्कि यह इस इलाके के युवाओं के सपनों की एक नई यात्रा है। संबंधित खबरें
पीएम के साथ दिखी येदियुरप्पा की करीबीएयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद पीएम ने वहां एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी जब मंच पर आए तो वहां मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने गर्म जोशी से उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी और येदियुरप्पा की करीबी एक बार दिखी। मंच की तरफ बढ़ते समय पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़ रखा था।
पीएम ने येदियुरप्पा की प्रशंसा कीरैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक के लोकप्रिय नेता बीएस येदियुरप्पा का आज जन्मदिन है, इस लिए यह दिन और महत्वपूर्ण हो जाता है। पीएम ने कहा, 'मैं उनके दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं। इन्होंने गरीबों एवं किसानों की भलाई के लिए अपना पूरा जीवन खपा दिया। पिछले सप्ताह कर्नाटक की विधानसभा में दिया गया उनका भाषण सभी को प्रेरणा देने वाला है।'
450 करोड़ रुपए की लागत से बना है एयरपोर्ट
हवाई अड्डे के उद्घाटन का आयोजन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के 80वें जन्मदिन के मौके पर हुआ। नया हवाई अड्डा करीब 450 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के यात्री टर्मिनल भवन में प्रति घंटे 300 यात्री आ-जा सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे से शिवमोगा और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों से संपर्क और पहुंच में सुधार होने की उम्मीद है। यह मोदी का इस साल चुनावी राज्य कर्नाटक का पांचवां दौरा है, जहां मई से विधानसभा चुनाव होने हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited