Sela Tunnel: दुनिया की सबसे लंबी टू-लेन सुरंग का PM Modi ने किया उद्घाटन, LAC तक आसान होगी पहुंच

Sela Tunnel: करीब 825 करोड़ रुपये की लागत से बनी सेला सुरंग इंजीनियरिंग का एक चमत्कार है। यह अरुणाचल प्रदेश में बालीपारा-चारीद्वार-तवांग रोड पर सेला दर्रे से गुजरते हुए तवांग तक हर मौसम में संपर्क उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी 2019 में इस परियोजना की नींव रखी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Sela Tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में देश की सबसे लंबी टू-लेन सेला सुरंग का उद्घाटन किया। चीन सीमा के पास बनी यह सुरंग रणनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण है। इस सुरंग के बनने से एलएसी पर आर्मी की मूवमेंट और तेज होगी और सैनिकों तक जल्द से जल्द हथियार पहुंचाए जा सकेंगे। इसके अलावा यह सुरंग किसी भी मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

करीब 825 करोड़ रुपये की लागत से बनी सेला सुरंग इंजीनियरिंग का एक चमत्कार है। यह अरुणाचल प्रदेश में बालीपारा-चारीद्वार-तवांग रोड पर सेला दर्रे से गुजरते हुए तवांग तक हर मौसम में संपर्क उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी 2019 में इस परियोजना की नींव रखी थी और यह क्षेत्र में न केवल तेज और अधिक प्रभावी परिवहन मार्ग उपलब्ध कराएगी बल्कि चीन के साथ लगती सीमा के समीप स्थित होने के कारण देश के लिए सामरिक महत्व की भी है। प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश राज्य परिवहन की एक बस को हरी झंडी दिखाकर सेला सुरंग का उद्घाटन किया। यह बस इस सुरंग से गुजरी।

पूर्वोत्तर में 55,600 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके साथ ही पूर्वोत्तर में 55,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिसमें सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सेला सुरंग भी शामिल है। प्रधानमंत्री ने ईटानगर में एक कार्यक्रम में मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। कुल मिलाकर मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने लोअर दिबांग वैली जिले में दिबांग बहुउद्देशीय पनबिजली परियोजना की नींव रखी, जिसे 31,875 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। यह देश में सबसे बड़ा बांध होगा। उन्होंने कई सड़कों के निर्माण, पर्यावरण तथा पर्यटन परियोजनाओं और स्कूलों को उन्नत बनाने की परियोजनाओं की भी नींव रखी।

End Of Feed