धोती-कुर्ते में नए संसद भवन पहुंचे PM मोदी, हवन-पूजन के बाद 'सेंगोल' स्थापित किया, Video

New Parliament building inauguration : महात्मा गांधी की प्रतिमा के बगल में हवन-पूजन के लिए पंडाल का निर्माण किया गया था। यहां पीएम और लोकसभा स्पीकर पूजा की वेदी पर बैठे फिर तमिलनाडु से आए अधीनमों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा एवं हवन शुरू किया। हवन और पूजन के बाद प्रधानमंत्री को 'सेंगौल' सौंपा गया। 'सेंगौल' अपने हाथ में ग्रहण करने से पहले पीएम ने उसे दंडवत प्रणाम किया

New Parliament building inauguration : नए संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह नए संसद भवन पहुंचे। इस मौके पर वह प्रधानमंत्री पारंपरिक भारतीय परिधान धोती-कुर्ता और सदरी पहने नजर आए। इस भारतीय परिधान में उनमें गजब का आत्मविश्वास झलक रहा था। संसद परिसर पहुंचने पर उनका स्वागत लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने किया। इसके बाद पीएम महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पहुंचे और प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

लोकसभा स्पीकर के आसन के पास स्थापित किया 'सेंगोल'

महात्मा गांधी की प्रतिमा के बगल में हवन-पूजन के लिए पंडाल का निर्माण किया गया था। यहां पीएम और लोकसभा स्पीकर पूजा की वेदी पर बैठे फिर तमिलनाडु से आए अधीनमों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा एवं हवन शुरू किया। हवन और पूजन के बाद प्रधानमंत्री को 'सेंगौल' सौंपा गया। 'सेंगौल' अपने हाथ में ग्रहण करने से पहले पीएम ने उसे दंडवत प्रणाम किया और फिर उसे लेकर संसद भवन परिसर में दाखिल हुए और लोकसभा स्पीकर के आसन के पास 'सेंगोल' (राजदंड) को स्थापित किया। इस मौके पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला भी उनके साथ मौजूद थे।

श्रमिकों को सम्मानित किया

'सेंगोल' को स्थापित करने के बाद प्रधानमंत्री ने संसद के निर्माण में योगदान देने वाले श्रमिकों सम्मानित किया और फिर उनके साथ बातचीत की। उन्होंने शिल्पकारों को भी सम्मानित किया। उद्घाटन समारोह में शरीक होने के लिए भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे। फिर यहां सर्व धर्म प्राथना सभा की शुरुआत हुई। सर्व धर्म प्रार्थना सभा समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे। उद्घाटन के समय वहां मौजूद अतिथियों ने ताली बजाकर इसका स्वागत किया।

End Of Feed