PM Modi की हिदायत: INDIA vs BHARAT विवाद पर न बोलें, सनातन धर्म पर तथ्यों के साथ बात करें केंद्रीय मंत्री

INDIA vs BHARAT: पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों से कहा है कि वे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर सही तरीके और तथ्यों के साथ जवाब दें और INDIA vs BHARAT विवाद पर मंत्रियों को न बोलने की हिदायत दी है।

INDIA vs BHARAT: देश की राजनीति में इन दिनों दो मुद्दों को लेकर भूचाल आया हुआ है। एक तरफ INDIA vs BHARAT विवाद पर भाजपा पर पूरा विपक्ष हमलावर है तो दूसरी तरफ सनातन धर्म विवाद पर भारतीय जनता पार्टी विपक्षी गठबंधन INDIA पर निशाना साध रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को सख्त हिदायत दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों से कहा है कि वे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर सही तरीके और तथ्यों के साथ जवाब दें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने INDIA vs BHARAT विवाद पर मंत्रियों को न बोलने की हिदायत दी है।

क्या है सनातन धर्म विवाद

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे व सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने पिछले दिनों सनातन धर्म को लेकर बयान दिया था। उन्होंने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में कहा था कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता है, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। जिस तरह से हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, इसे मिटा ही सकते हैं। ऐसे ही सनातन को भी हमें मिटाना है।

End Of Feed