VIDEO: 'मैं खाऊंगा नहीं बताओ तो सही...'; जब संविधान सदन में PM मोदी ने छात्रों से की मुलाकात
Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों और अन्य सांसदों के साथ मिलकर संविधान सदन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने संविधान सदन में मौजूद स्कूली छात्रों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
पीएम मोदी ने छात्राओं से की मुलाकात
Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti 2025: देशभर में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जा रही है। उनकी जयंती को देश पराक्रम दिवस के तौर पर मनाता है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों और अन्य सांसदों के साथ मिलकर संविधान सदन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पीएम मोदी ने संविधान सदन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने स्कूली छात्रों के साथ बातचीत की। इस बातचीत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा गया गया कि पीएम मोदी छात्राओं से स्कूल जाने की टाइमिंग और खाना इत्यादि के बारे में पूछ रहे हैं।
PM मोदी ने छात्राओं से की बातचीत
पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा कि आप लोग कितने बजे घर से निकलते हैं। इस पर छात्राओं ने कहा हम सात बजे घर से निकलते हैं तो पीएम मोदी ने कहा कि आज आप लोगों को छह बजे निकलना पड़ा। आज भी सात बजे निकले तो क्या आज खाने का डिब्बा साथ लेकर आए हैं... मैं खाऊंगा नहीं, बताओ तो सही... इस पर छात्राओं ने कहा कि सर हम खा कर आ गए हैं।
पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा कि खाकर आ गए, लेकर नहीं आए। आप लोगों को लगा होगा प्रधानमंत्री उसमें से हिस्सा ले लेंगे...ऐसा लगा... आप लोग पहली बार संसद भवन आए हैं...
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited